×

Lucknow News: हवा की स्थिति पहले से बेहतर, धुंध में भी आई कमी

Lucknow News: दिवाली पर पूरे शहर में जमकर आतिशबाजी हुई। जिससे राजधानी में प्रदूषण बढ़ गया था। दिवाली के अगले दिन की तुलना में सोमवार को हवा की स्थिति काफी सुधरी दिख रही है।

Abhishek Mishra
Published on: 4 Nov 2024 4:00 PM IST
Lucknow News: हवा की स्थिति पहले से बेहतर, धुंध में भी आई कमी
X

Lucknow News: दिवाली के बाद राजधानी में प्रदूषण का स्तर काफी अधिक बढ़ गया है। एक और दो नवंबर को शहर भर में धुंध छाई रही। इससे हवा भी जहरीली हो गई। लेकिन अब धीरे धीरे प्रदूषण स्तर में सुधार हो रहा है। सुबह के समय दिखने वाले स्मॉग से भी छुटकारा मिला है। हवा पहले से ज्यादा साफ है। धुंध में भी अच्छी खासी कमी आई है।

हवा की स्थिति में सुधार

मुख्य हिन्दू त्योहार दिवाली पर पूरे शहर में जमकर आतिशबाजी हुई। जिससे राजधानी में प्रदूषण बढ़ गया था। दिवाली के अगले दिन की तुलना में सोमवार को हवा की स्थिति काफी सुधरी दिख रही है। प्रदूषण बढ़ने से कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बढ़ गया था। इसमें दिन बीतने के साथ कमी देखने को मिल रही है। कुछ क्षेत्र रेड जोन में भी शामिल हो गए थे।

धुंध में आई कमी

शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स के अलावा हवा की स्थिति भी बेहतर हुई है। जहां दिवाली के अगले दिन पूरा शहर स्मॉग की चादर से ढका रहा। वहीं सोमवार को इसमें कमी आई है। अब दिवाली के पहले की तरह मौसम धीरे धीरे साफ हो रहा है। हवा की गुणवत्ता अभी भी काफी अच्छी नहीं मानी जा रही है।

एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी सुधार

शुक्रवार की शाम हवा में सामान्य से ज्यादा धुएं, धूल और सूक्ष्म कणों की मौजूदगी पाई गई थी। अलीगंज केंद्रीय विद्यालय के इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 पार कर गया था। यह स्थिति बेहद खराब मानी जा रही थी। हवा में हो रहे सुधार से जल्द राहत मिल सकती है। सोमवार तक गोमतीनगर और कुकरैल पिकनिक स्पॉट इलाके का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी सुधार की तरफ बढ़ रहा है।



Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story