TRENDING TAGS :
Lucknow News: एकेटीयू से जुडे कॉलेजों के लिए एआईएसएचई कोड अनिवार्य, कुलपति ने जारी किया पत्र
AKTU: कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि गुरुवार को सम्बद्ध संस्थानों के निदेशकों के साथ उन्होंने बैठक की। बैठक में उन्होंने निदेशकों से पूछा कि उनके संस्थान के पास ऑल इंडिया सर्वें ऑन हायर एजुकेशन(एआईएसएचई) कोड है या नहीं।
Lucknow News: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कई संस्थानों के पास ऑल इंडिया सर्वें ऑन हायर एजुकेशन (एआईएसएचई) कोड नहीं है। लिहाजा कुलपति से सम्बद्ध संस्थानों से एआईएसएचई कोड के सम्बंध में जानकारी मांगी। संस्थानों को यह जानकारी जल्द उपलब्ध करानी होगी।
एआईएसएचई कोड संस्थाओं के पास होना जरुरी
कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि गुरुवार को सम्बद्ध संस्थानों के निदेशकों के साथ उन्होंने बैठक की। बैठक में उन्होंने निदेशकों से पूछा कि उनके संस्थान के पास ऑल इंडिया सर्वें ऑन हायर एजुकेशन(एआईएसएचई) कोड है या नहीं। कई संस्थानों के निदेशकों ने बताया कि उनके पास एआईएसएचई नहीं है। कुलपति का कहना है कि एआईएसएचई कोड संस्थाओं के पास होना अति आवश्यक है। प्रो. जेपी पांडेय का कहना है कि एआईएसएचई भारत में उच्च शिक्षा प्रणाली के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण है। कुलपति ने सभी से संबद्ध संस्थानों से कहा कि जिनके पास एआईएसएचई कोर्ड नहीं है,वह इसकी सूचना ईमेलः vc@aktu.ac.in के माध्यम से उपलब्ध कराएं। जिससे सम्बद्ध संस्थाओं को एआईएसएचई का कोड दिलवाने में एकेटीयू सहयोग कर सके।
वृक्षारोपण का फोटो ईआरपी पर अपलोड करें
प्रदेश भर में वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। एकेटीयू ने अपने सम्बद्ध संस्थानों से भी वृक्षारोपण के लिए कहा है। निर्देश दिए है कि सभी सम्बद्ध संस्थान परिसर में वृक्षारोपण अनिवार्य रूप से करवाएं। जिससे बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सके। पर्यावरण संतुलन बनाया जा सके। एकेटीयू की कुलसचिव रीना सिंह ने यह भी कहा कि छात्रों और आस-पास रहने वाले ग्राम वासियों और कृषिकों के सहयोग से वृक्षारोपण करें। यही नहीं वृक्षारोपण की फोटोग्राफ एकेटीयू के ईआरपी पोर्टल पर 31 अगस्त तक अपलोड करना होगा।