×

Lucknow News: अजय राय का सरकार पर तीखा हमला: कुंभ भगदड़ और उपनिरीक्षक अंजनी कुमार राय की मौत पर उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कुम्भ मेला में हुई भगदड़ पर गंभीर आरोप लगाए।

Virat Sharma
Published on: 7 Feb 2025 7:58 PM IST
Lucknow News
X
Lucknow News: Photo-Social Media 

Lucknow Today News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कुम्भ मेला में हुई भगदड़ पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस भगदड़ के कारण सैंकड़ों लोगों की मौत हुई, हजारों घायल हुए और कई लोग लापता हैं। अजय राय ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि वह अभी तक मृतकों और लापता लोगों की सही सूची जारी नहीं कर पाई, जिससे उनके परिजनों को दर-दर भटकने को मजबूर होना पड़ा है।

शहीद पुलिसकर्मी की मौत पर सरकार का अनदेखा रवैया

यूपीसीसी अध्यक्ष अजय राय ने गाजीपुर के उपनिरीक्षक अंजनी कुमार राय की मौत का उल्लेख करते हुए कहा कि इस बहादुर पुलिसकर्मी ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कुम्भ मेला में हुई भगदड़ के दौरान अपनी जान गंवा दी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उपनिरीक्षक के शव को 11 घंटे तक इंतजार कराया और एम्बुलेंस तक नहीं उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि यह एक अमानवीय व्यवहार है और सरकार ने जानबूझकर इस मामले को नकारा है। अजय राय ने कहा कि 5 फरवरी को उनके निवास पर जाने के बाद, 6 फरवरी को गाजीपुर के पुलिस कप्तान ने अंजनी कुमार राय के परिवार से मुलाकात की, लेकिन सरकार का कोई नुमाइन्दा उनके घर नहीं पहुंचा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।

अमेरिका से भारत के नागरिकों की अमानवीय डिपोर्टेशन पर कड़ी प्रतिक्रिया

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने 5 फरवरी को अमेरिकी सेना द्वारा 104 भारतीय नागरिकों की अमानवीय डिपोर्टेशन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस डिपोर्टेशन में 19 महिलाएं भी शामिल थीं और उन्हें 40 घंटे की यात्रा के दौरान जानवरों की तरह रखा गया। उन्होंने भारत सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी विदेश नीति में वसुधैव कुटुम्बकम की बात करते हैं। लेकिन अपने नागरिकों की अस्मिता की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं।



Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story