TRENDING TAGS :
Lucknow News: अखिलेश यादव की मतदाताओं से अपील, सभी सौ प्रतिशत मतदान करें और सौ प्रतिशत सावधान रहें
Lucknow News: अपनी अपील में उन्होंने कहा कि 'प्रदेशवासियों और मतदाताओं उत्तर प्रदेश आज़ादी के बाद के सबसे कठिन उपचुनावों का गवाह बनने जा रहा है। यह उपचुनाव उत्तर प्रदेश के भविष्य का रुख़ तय करेंगे।
Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उपचुनवाओं के मद्देनजर सोमवार को प्रदेश के मतदाताओं से अपील की है। अपनी अपील में उन्होंने कहा कि 'प्रदेशवासियों और मतदाताओं उत्तर प्रदेश आज़ादी के बाद के सबसे कठिन उपचुनावों का गवाह बनने जा रहा है। यह उपचुनाव उत्तर प्रदेश के भविष्य का रुख़ तय करेंगे। इन उपचुनावों में लोकसभा 2024 के चुनावों की तरह भाजपा की नकारात्मक राजनीति को फिर से धूल चटाने और संविधान, लोकतंत्र, आरक्षण व सामाजिक न्याय के संघर्ष को बचाने के लिए पूरा पीडीए समाज सभी 9 सीटों पर एकजुट है। इसलिए सभी लोग सौ प्रतिशत मतदान करें और सौ प्रतिशत सावधान रहें।
भविष्य में अपनी सरकार बनाना मतलब PDA सरकार बनाना
अपनी अपील में उन्होंने कहा कि भाजपाई महँगाई, बेरोज़गारी-बेकारी, भ्रष्टाचार और नफ़रत की राजनीति से मुक्ति के लिए पीडीए फिर से लामबंद है क्योंकि अब उसके सामने एक स्पष्ट लक्ष्य है और वह है भविष्य में 'अपनी सरकार बनाना’ मतलब पीडीए सरकार बनाना’। अब तक पीडीए ने औरों की सरकार बनाई है, अब पीडीए भविष्य में अपनी सरकार बनाएगा, जिससे अपने हक़ और अधिकार को पाया जा सके।
पूरे देश में लहराएंगे PDA का परचम
अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेष का हर युवक-युवती, हर किसान-मजदूर, हर दुकानदार-कारोबारी, हर कलाकार-खिलाड़ी, हर ग़रीब, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, आदिवासी व आधी आबादी के प्रतिनिधि के रूप में हर लड़की, हर नारी और ‘अगड़ों में पिछड़े’, हर शोषित व वंचित समाज के लोग मतलब पूरा पीडीए समाज अब हर गाँव-गली में अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए कह रहा है, पीडीए का परचम पूरे देश में लहराएँगे, अपनी सरकार बनाएँगे। उन्होंने सभी मतदाता भाइयों से अपील की है कि आप सभी सौ प्रतिशत मतदान करें और सौ प्रतिशत सावधान रहें। जब तक हाथ में जीत का प्रमाणपत्र नहीं, तब तक विश्राम नहीं।