×

UP में योगी बनाम प्रतियोगी छात्र का माहौल, अखिलेश यादव बोलेः भाजपा के एजेंडे में नौकरी नहीं..

UP News: अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग, जनता को रोज़ी-रोटी के संघर्ष में उलझाए रखने की राजनीति करते हैं, जिससे भाजपाई साम्प्रदायिक राजनीति की आड़ में भ्रष्टाचार करते रहें।

Shishumanjali kharwar
Published on: 12 Nov 2024 5:12 PM IST
Akhilesh yadav
X

अखिलेश यादव बोलेः यूपी में योगी बनाम प्रतियोगी छात्र का माहौल (सोशल मीडिया)

UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश का माहौल योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हो गया है। उत्तर प्रदेश के प्रतियोगी परीक्षाओं के हर अभ्यर्थी की ज़ुबान पर है कि नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं। प्रतियोगी छात्रों पर लाठी-डंडा उन्होंने चलवाया जिनका एजेंडा नौकरी नहीं है, प्रदेश को ऐसी अनुपयोगी सरकार नहीं चाहिए, अयोग्य लोगों का अयोग्य आयोग नहीं चाहिए।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग, जनता को रोज़ी-रोटी के संघर्ष में उलझाए रखने की राजनीति करते हैं, जिससे भाजपाई साम्प्रदायिक राजनीति की आड़ में भ्रष्टाचार करते रहें। सालों-साल वैकेंसी या तो निकलती नहीं है या फिर परीक्षा की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है। भाजपा ने छात्रों को पढ़ाई की मेज से उठाकर सड़कों पर लाकर खड़ा कर दिया है। सपा मुखिया ने निशाना साधते हुए कहा कि नौकरीपेशा, पढ़ा-लिखा मध्यवर्ग अब भावना में बहकर भाजपा के बहलावे-फुसलावे में नही आने वाला है।

अब तो वाट्सऐप ग्रुप के झूठे भाजपाई प्रचार के शिकार अभिभावकों को भी समझ आ गया है कि अपनी सत्ता पाने और बचाने के लिए भाजपा ने कैसे उनका भावनात्मक शोषण किया है। अब ये लोग भी भाजपा की नकारात्मक राजनीति के झांसे में नही आने वाले है और बाँटने वाली साम्प्रदायिक राजनीति को नकार के ‘जोड़ने वाली सकारात्मक राजनीति’ को गले लगा रहे हैं। अब कोई भाजपाइयों का मानसिक ग़ुलाम बनने को तैयार नहीं हैं। अब सब समझ गये हैं, भाजपा सरकार के रहते कुछ भी नहीं होने वाला। भाजपा के पतन में ही छात्रों का उत्थान है। भाजपा और नौकरी में विरोधाभासी संबंध है। जब भाजपा जाएगी, तभी नौकरी आएगी।

श्री यादव ने कहा कि भाजपाई जिस शिद्दत से नाइंसाफ़ी का बुलडोज़र चला रहे हैं, अगर उसी शिद्दत से सरकार चलाई होती तो आज भाजपाइयों को छात्र आक्रोश से डरकर, अपने घरों में छुपकर नहीं बैठना पड़ता। आंदोलनकारियों के ग़ुस्से से घबराकर भाजपाइयों के घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और गाड़ियों से भाजपा के झंडे उतर गये हैं। आंदोलनकारी युवा पूछ रहे हैं ‘अब कहाँ गायब हैं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली भाजपा के नेता और कार्यकर्ता?’ क्या ये सिर्फ़ समाज को बाँटने के लिए बाहर निकलते हैं।

जिस समय छात्रों की आवाज़ में आवाज़ मिलाने का समय है, उस समय भाजपाई सत्ता के अहंकार में प्रतियोगी छात्रों पर लाठियां चलवा रहे है। नकारात्मक भाजपा और उसकी नकारात्मक झूठी राजनीति का समय पूरा हो गया है। अखिलेश यादव ने कहा कि वन नेशन वन एलेक्शन की बात करने वाली भाजपा सरकार एक प्रदेश में एक साथ एक परीक्षा नहीं करवा सकती। भाजपा के ढ़ोग का भंडाफोड़ हो गया है। भाजपा के एजेन्डे में सिर्फ चुनाव रहता है। इस सरकार में अभ्यर्थियों को तनाव के अलावा कुछ नहीं मिला।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story