×

BJP-RLD गठबंधन की अटकलों पर अखि‍लेश यादव की प्रत‍िक्र‍िया, बोले- 'जयंत पढ़े-लिखे, समझते हैं राजनीत‍ि'

BJP-RLD Alliance: अखिलेश यादव ने कहा, 'जयंत चौधरी पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं। वह राजनीति अच्छी तरह समझते हैं। मुझे उम्मीद है, वह किसानों की लड़ाई को कमजोर नहीं होने देंगे'।

aman
Report aman
Published on: 7 Feb 2024 3:52 PM IST (Updated on: 7 Feb 2024 3:58 PM IST)
BJP-RLD Alliance
X

अखि‍लेश यादव और जयंत चौधरी (Social Media) 

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, उत्तर प्रदेश की राजनीति करवट बदल रही है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के गठबंधन की अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी में बेचैनी है। यूपी के पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी-रालोद गठबंधन की चर्चाओं पर बुधवार (07 फ़रवरी) को पहली बार प्रत‍िक्र‍िया दी।

सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, 'जयंत चौधरी पढ़े-लिखे शख्स हैं। वह राजनीति को अच्छी तरह समझते हैं। मुझे उम्मीद है कि वह किसानों की लड़ाई को कमजोर नहीं होने देंगे।'

शिवपाल यादव- जयंत धर्मनिरपेक्ष हैं, हम बीजेपी को हराएंगे

मीडिया में जब से बीजेपी-रालोद गठबंधन की चर्चा तेज हुई है, सपा नेताओं के माथे की लकीरें गहरी हो गई हैं। समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया। उन्‍होंने कहा, 'मैं जयंत को बहुत अच्छी तरह जानता हूं। वे धर्मनिरपेक्ष लोग हैं। बीजेपी केवल मीडिया का इस्तेमाल कर गुमराह कर रही है। वे (RLD) इंडिया गठबंधन में बने रहेंगे। बीजेपी को हराने का काम करेंगे।'

डिंपल बोलीं- 'मैं नहीं मानती की जयंत ऐसा कदम उठाएंगे'

वहीं, अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने कहा, 'जिस तरह भाजपा सरकार किसानों के विरुद्ध काम कर रही है, बजट में किसी भी प्रकार की एमएसपी का जिक्र नहीं है, भाजपा के द्वारा हमारी पहलवान बहनों का अपमान हुआ है, मैं नहीं मानती की आरएलडी के नेता जयंत चौधरी इस तरह का कोई कदम उठाएंगे, जिससे किसानों को नुकसान पहुंचे।'

जयंत चौधरी इसलिए हैं जरूरी

दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की नजर पश्चिमी यूपी की उन 12 सीटों पर टिकी है जहां रालोद का अच्छा-खासा प्रभाव है। इसी वजह से इंडिया गठबंधन और एनडीए दोनों रालोद को अपने पाले में लाना चाहती है। माना जा रहा है जयंत जिस भी गठबंधन रहेंगे, उसका पलड़ा भारी हो जाएगा।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story