×

Lucknow News: भाजपाइयों को नहीं पचती ईमान की रोटी: अखिलेश

Lucknow News: अखिलेश ने कहा कि भाजपा द्वारा गरीबों के विरोध की असली वजह सबको समझनी चाहिए, जिसकी जड़ में मनोविज्ञान है। भाजपाइयों को लगता है कि ‘ईमान की रोटी कमाने वाले’ सैद्धांतिक रूप से भाजपाइयों की पैसे की उस भूख के खि़लाफ़ हैं

Santosh Tiwari
Published on: 16 Dec 2024 7:20 PM IST
Lucknow News ( Pic- Newstrack)
X
Lucknow News ( Pic- Newstrack)

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपाइयों को ईमान की रोटी नहीं पचती। भाजपा सरकार में जिनका भी उत्पीड़न हो रहा है, उसके पीछे बात ये नहीं है कि वो कहाँ का है, वो जो कोई भी हो, अगर मेहनत करके ईमानदारी से दो जून की रोटी कमा रहा है, मजबूर है, बेबस है या वंचित समाज का है तो वह भ्रष्ट भाजपा सरकार के शोषण-उत्पीड़न का शिकार होगा ही।

सबको समझनी चाहिए भाजपा द्वारा गरीबों के विरोध की वजह

अपने बयान में अखिलेश ने कहा कि भाजपा द्वारा गरीबों के विरोध की असली वजह सबको समझनी चाहिए, जिसकी जड़ में मनोविज्ञान है। भाजपाइयों को लगता है कि ‘ईमान की रोटी कमाने वाले’ सैद्धांतिक रूप से भाजपाइयों की पैसे की उस भूख के खि़लाफ़ हैं, जो बेईमानी से ही पैसा कमाना जानती है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपाइयों को लगता है, ईमानदारी से पैसा कमाने वाले, उनकी बेईमानी की सोच के साक्षात् विरोधी हैं। इसीलिए ऐसे ईमानदार लोगों को आम जनता की आँख के सामने से हटा देना चाहिए। कहा जाता है, जब कुछ दिखना बंद हो जाता है, तो लोग उसके बारे में सोचना भी बंद कर देते हैं। इसीलिए भाजपा ग़रीबों-मेहनतकशों को हटा रही है।

लोगों की जमीनों और मकानों का जबरन अधिग्रहण

अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि अयोध्या में किसानों की जमीन और लोगों के मकानों का जबरन अधिग्रहण कर लिया गया और पीड़ित लोगों को उचित मुआवजा भी नहीं दिया गया। जमीन और घरों से विस्थापित लोगों की जिंदगी कैसे कटेगी, इसकी भाजपा सरकार ने जरा भी चिंता नहीं की। कई अन्य जिलों में भी यही कहानी दोहराई गई है। लोग त्रस्त हैं पर करें क्या? कई पीढ़ियों से काबिज परिवार बेसहारा हो चुके हैं। भूमाफिया बेखौफ हैं। अपराधी बेलगाम हैं।

पत्रकारों की स्थिति पर उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार में पत्रकारों की जिंदगी सुरक्षित नहीं रह गई है। शाहजहांपुर के पत्रकार नगेंद्र सिंह को जिंदा जला दिया गया। सरकार को अपनी आलोचना तनिक भी पसंद नहीं। वह जनता का मुंह बंद कर, सत्ता के दुरूपयोग से जेल यातना देने की जो राजनीति कर रही है, उसके आखिरी दिन शुरू हो गए हैं। इस अन्यायी, भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार को जनता सन् 2027 में उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story