×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

AKTU: संस्थानों में स्थापित किए जाएंगे क्रीच सेंटर, शिक्षकों के साथ बच्चे भी आ सकेंगे कॉलेज

AKTU: सेंटर में बच्चों की देखभाल का प्रबंध किया जाएगा। एकेटीयू की ओर से इसके लिए एक सर्कुलर जारी किया गया है।

Abhishek Mishra
Published on: 19 March 2024 8:47 AM IST
AKTU institutions Creche centres
X

AKTU institutions Creche centres  (photo: social media )

AKTU: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों और कॉलेजों में बच्चों की देखभाल करने के लिए क्रीच सेंटर की स्थापना होगी। जिससे विश्वविद्यालय से जुड़े संस्थानों के शिक्षक और कर्मचारी अपने छोटे बच्चों को भी साथ ला सकेंगे। सेंटर में बच्चों की देखभाल का प्रबंध किया जाएगा। एकेटीयू की ओर से इसके लिए एक सर्कुलर जारी किया गया है।

बच्चों की देखभाल में नहीं होगी दिक्कत

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से जुड़े संस्थानों और कॉलेजों में काम करने वाले शिक्षक, शिक्षिकाएं और कर्मचारी अपने बच्चों को साथ ला सकेंगे। संस्थानों में स्थापित किए जाने वाले क्रीच सेंटर में उनकी देखभाल होगी। यूजीसी ने इस संबंध में निर्देश दिए थे। जिसके मद्देनजर सभी संबद्ध कॉलेजों में क्रीच सेंटर की स्थापना की जाएगी। इसके लिए आदेश दे दिए गए हैं। एकेटीयू के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने यह आदेश दिए हैं। अब संस्थानों में काम करने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को काम के साथ छोटे बच्चों की देखभाल करने की समस्या नहीं होगी। क्रीच सेंटर में ही बच्चों की देखभाल की व्यवस्था की जाएगी।

सेंटर में नियुक्त होंगे सुपरवाइजर और हेल्पर

कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के मुताबिक सभी संबद्ध संस्थानों में बच्चों की देखभाल करने के लिए क्रीच सेंटर की स्थापना की जाएगी। जिसके माध्यम से एकेटीयू और जुड़े संस्थानों में नौकरी करने वाले पुरुष और महिलाओं को काम करने में आसानी होगी। संस्थानों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षिकाएं और कर्मचारी अभी तक अपने छोटे बच्चों को घर छोड़ कर आते थे। इससे काम करते हुए भी उन्हें बच्चों की फिक्र रहती थी। लेकिन अब वह बच्चों को साथ में ला सकेंगे। संस्थानों में क्रीच सेंटर स्थापित होने के बाद ब्रेक के दौरान वह अपने बच्चों से भी मिल सकेंगे।एकेटीयू के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के मुताबिक सभी संबद्ध संस्थानों में क्रीच सेंटर स्थापित होने के बाद सेंटर में हेल्पर और सुपरवाइजर नियुक्त किए जाएंगे। करीब बीस पच्चीस बच्चों पर एक-एक सुपरवाइजर और हेल्पर नियुक्त होंगे।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story