TRENDING TAGS :
Lucknow News: AKTU इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए लांच कर रहा है कलाम प्रगति इनेशिएटिव: अब पायलट फेज में दो कोर्स कर सकेंगे छात्र
राजधानी के डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अपने छात्रों को इंडस्ट्री की जरूरतों के मुताबिक तैयार कर रहा है। पढ़ाई के साथ ही छात्रों को स्किल्ड बनाने पर जोर दिया जा रहा है।
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow News: राजधानी के डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अपने छात्रों को इंडस्ट्री की जरूरतों के मुताबिक तैयार कर रहा है। पढ़ाई के साथ ही छात्रों को स्किल्ड बनाने पर जोर दिया जा रहा है। ताकि छात्र नई तकनीकी सीखकर अपने भविष्य की सुनहरी इबारत लिख सकें। इस क्रम में कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय की पहल पर छात्रों के लिए 28 फरवरी से कलाम प्रगति इनेसिएटिव लांच की जा रही है। इसके तहत पायलट फेज में दो कोर्स चलेंगे। जिसमें इनोवेशन एंड डिजाइन थिंकिंग और रोबोटिक्स है। विश्वविद्यालय और एरा फाउंडेशन के सहयोग कलाम प्रगति इनोशिएटिव लांच की जा रही है। 28 फरवरी को इसका उद्घाटन किया जाएगा।
कौन छात्र होंगे पात्र
इस कोर्स को करने के लिए बीटेक के सीएसई, आईटी और अन्य स्ट्रीम के द्वितीय वर्ष और उसके आगे के पासआउट छात्र पात्र होंगे। कोर्स के लिए पात्र छात्र 22 फरवरी तक पंजीकरण करा सकते हैं। हर कोर्स में 120 छात्रों का बैच होगा। जिनका मूल्यांकन के बाद चयन किया जाएगा। यह कोर्स विश्वविद्यालय के सेंटर फाॅर एडवांस स्टडीज में हर शुक्रवार और शनिवार को चलेगा। 30 घंटे के कोर्स में विशेषज्ञ छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे।
कोर्स करने से होंगे कई फायदे
कोर्स के दौरान इंडस्ट्री के विशेषज्ञ छात्रों को प्रैक्टिकल करायेंगे। इसके अलावा हैंड्स ऑन ट्रेनिंग और नई उभरती तकनीकी के टूल्स के बारे में भी सिखाया जाएगा। डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो नीलम श्रीवास्तव के अनुसार यह कार्यशाला छात्रों के लिए काफी फायदेमंद होगी। भविष्य में भी ऐसी कार्यशालाएं और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है।
इनोवेशन और रोबोटिक्स दो ऐसे क्षेत्र हैं जहां तमाम तरह के हैं अवसर
इनोवेशन एंड जिडाइन थिंकिंग में विशेषज्ञ छात्रों को नये आइडिया से प्रोटोटाइप बनाना शुरू करायेंगे। साथ ही सिग्मा के साथ डिजाइनिंग इंटरफेसेस, पेपर प्रोटोटाइपिंग, कैड, लेजर प्रिंटिंग और थ्री डी प्रिंटिंग के साथ माॅडलिंग, इसके अलावा, वर्तमान समय की समस्याओं और उसके समाधान खोजने के बारे में भी प्रशिक्षित करेंगे। इसी तरह रोबोटिक्स में रोबोटिक्स की सामान्य जानकारी के साथ ही मोटर नियंत्रण, पाइथन सहित अन्य आयामों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वर्तमान में इनोवेशन और रोबोटिक्स दो ऐसे क्षेत्र हैं जहां तमाम तरह के अवसर हैं।