×

Lucknow News: AKTU में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर खास सत्र का आयोजन: 75 छात्रों और 10 संकाय सदस्यों ने लिया भाग

Lucknow News: कलाम सेंटर फॉर इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन ऑफ स्टार्टअप फाउंडेशन ने राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के मौके पर उद्यमोत्सव के तहत एक विशेष सत्र का आयोजन

Virat Sharma
Published on: 16 Jan 2025 8:24 PM IST
Lucknow AKTU News
X

Lucknow AKTU News  (Social Media)

Lucknow News: राजधानी के एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के इनक्यूबेशन कलाम सेंटर फॉर इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन ऑफ स्टार्टअप फाउंडेशन ने राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के मौके पर उद्यमोत्सव के तहत एक विशेष सत्र का आयोजन किया। बता दें कि इस सत्र की शुरुआत सीआईआईएसएफ के निदेशक डॉ. अनुज कुमार ने किया।

कार्यक्रम में छात्रों और संकाय सदस्यों की हुई सहभागिता

इस सत्र में लगभग 75 छात्रों और 10 संकाय सदस्यों ने भाग लिया और विनीत सक्सेना की प्रेरणादायक यात्रा से प्रेरित हुए। सभी प्रतिभागियों ने अपनी उद्यमशीलता की यात्रा शुरू करने के लिए उत्साह व्यक्त किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विनीत सक्सेना, सेतुकृत टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और सीईओ थे। उन्होंने स्वास्थ्य तकनीक क्षेत्र में अपने स्टार्टअप की सफलता की कहानी साझा की। जो कलाम सेंटर फॉर इनोवेशन में इनक्यूबेटेड है। उनकी यात्रा ने छात्रों और शिक्षकों को नई दिशा और प्रेरणा दी।

उद्यमोत्सव को सफल बनाने में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महीप सिंह, हेड इनोवेशन हब, सुश्री वंदना शर्मा, मैनेजर इनोवेशन हब और अनुराग त्रिपाठी, असिस्टेंट मैनेजर सीआईआईएसएफ की उपस्थिति और योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा।



Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story