AKTU Rojgar Mela: बड़े स्तर पर लगेगा रोजगार मेला, गूगल और एचसीएल जैसी कंपनियां देंगी 5000 जॉब्स

AKTU Rojgar Mela: विश्वविद्यालय ने उम्मीद जताई है कि फरवरी में होने वाले रोजगार मेले में 10,000 से भी ज्यादा विद्यार्थी पंजीकरण करा सकते हैं।

Abhishek Mishra
Published on: 18 Jan 2024 9:15 AM GMT
AKTU Rojgar Mela
X

AKTU Rojgar Mela  (photo: social media )

AKTU Rojgar Mela: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से अगले महीने बड़े पैमाने पर रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है। विश्वविद्यालय के परिसर में अगले महीने 17 तारीख को ' उड़ान' नामक रोजगार मेले का आयोजन होगा। इसका उद्देश्य युवा विद्यार्थियों को नौकरी प्रदान करना है। इस रोजगार मेले में गूगल,विप्रो और एचसीएल समेत लगभग 50 बड़ी कंपनियां शामिल होंगी। विश्वविद्यालय ने उम्मीद जताई है कि फरवरी में होने वाले रोजगार मेले में 10,000 से भी ज्यादा विद्यार्थी पंजीकरण करा सकते हैं। एकेटीयू के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि ' उड़ान' रोजगार मेले के लिए कई टीमें गठित की जा रही हैं।

17 फरवरी को होगा ' उड़ान' मेला

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पांडेय के मुताबिक ' उड़ान' रोजगार मेले का आयोजन 17 फरवरी को विश्वविद्यालय के परिसर में किया जाएगा। फरवरी में होने वाले जॉब फेयर में हिस्सा लेने के लिए छात्र छात्राएं पंजीकरण करा सकते हैं ।

10,000 से ज्यादा पंजीकरण का अनुमान

प्रो. जेपी पांडेय का कहना है कि विश्वविद्यालय में होने वाले जॉब फेयर के लिए विद्यार्थी 31 जनवरी तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। ' उड़ान' रोजगार मेले में दस हजार से भी ज्यादा छात्र छात्राओं के पंजीकरण कराने की उम्मीद की जा रही है। पंजीकरण कराने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जा रहा है। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेज के छात्र-छात्राएं रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

गूगल,विप्रो और एचसीएल जैसी कंपनियां देंगी जॉब्स

कुलपति के अनुसार अगले महीने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में होने वाले ' उड़ान' रोजगार मेले में गूगल, विप्रो और एचसीएल जैसी कंपनियां शामिल होंगी। रोजगार देश और विदेश की बड़ी कंपनियां आएंगी। ये सभी कंपनियां पांच हजार छात्र छात्राओं को विभिन्न पदों पर नौकरी प्रदान करेंगी।

ये विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन

एकेटीयू के कुलपति बताते हैं कि उड़ान रोजगार मेले में एमबीए, एमसीए, बीटेक और एमटेक के छात्र और छात्राएं रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके साथ बीवोक, बीफार्म व एमफार्म के विद्यार्थी भी उड़ान जॉब फेयर के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।

AKTU: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से अगले महीने बड़े पैमाने पर रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है। विश्वविद्यालय के परिसर में अगले महीने 17 तारीख को ' उड़ान' नामक रोजगार मेले का आयोजन होगा। इसका उद्देश्य युवा विद्यार्थियों को नौकरी प्रदान करना है। इस रोजगार मेले में गूगल,विप्रो और एचसीएल समेत लगभग 50 बड़ी कंपनियां शामिल होंगी। विश्वविद्यालय ने उम्मीद जताई है कि फरवरी में होने वाले रोजगार मेले में 10,000 से भी ज्यादा विद्यार्थी पंजीकरण करा सकते हैं। एकेटीयू के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि ' उड़ान' रोजगार मेले के लिए कई टीमें गठित की जा रही हैं।

17 फरवरी को होगा ' उड़ान' मेला

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पांडेय के मुताबिक ' उड़ान' रोजगार मेले का आयोजन 17 फरवरी को विश्वविद्यालय के परिसर में किया जाएगा। फरवरी में होने वाले जॉब फेयर में हिस्सा लेने के लिए छात्र छात्राएं पंजीकरण करा सकते हैं ।

10,000 से ज्यादा पंजीकरण का अनुमान

प्रो. जेपी पांडेय का कहना है कि विश्वविद्यालय में होने वाले जॉब फेयर के लिए विद्यार्थी 31 जनवरी तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। ' उड़ान' रोजगार मेले में दस हजार से भी ज्यादा छात्र छात्राओं के पंजीकरण कराने की उम्मीद की जा रही है। पंजीकरण कराने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जा रहा है। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेज के छात्र-छात्राएं रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

गूगल,विप्रो और एचसीएल जैसी कंपनियां देंगी जॉब्स

कुलपति के अनुसार अगले महीने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में होने वाले ' उड़ान' रोजगार मेले में गूगल, विप्रो और एचसीएल जैसी कंपनियां शामिल होंगी। रोजगार देश और विदेश की बड़ी कंपनियां आएंगी। ये सभी कंपनियां पांच हजार छात्र छात्राओं को विभिन्न पदों पर नौकरी प्रदान करेंगी।

ये विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन

एकेटीयू के कुलपति बताते हैं कि उड़ान रोजगार मेले में एमबीए, एमसीए, बीटेक और एमटेक के छात्र और छात्राएं रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके साथ बीवोक, बीफार्म व एमफार्म के विद्यार्थी भी उड़ान जॉब फेयर के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story