×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: नैक मान्यता दिलाने में 200 कॉलेजों की सहायता करेगा एकेटीयू, तीन दिवसीय कार्यशाला होगी

AKTU: सहायक कुलसचिव ने बताया कि नैक की टीम शिक्षण संस्थान में शिक्षण सुविधाएं, शिक्षकों का शैक्षणिक और शोध कार्य, वहां के रिजल्ट्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, कर्मचारियों का वेतन, छात्रों को दी जाने वाली सुविधाएं (कैंटीन, हॉस्टल, खाना वगैरह) और कॉलेज का माहौल जैसे कई तरह का निरीक्षण करती है।

Abhishek Mishra
Published on: 12 May 2024 1:00 PM IST
Lucknow News: नैक मान्यता दिलाने में 200 कॉलेजों की सहायता करेगा एकेटीयू, तीन दिवसीय कार्यशाला होगी
X

AKTU: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से संबद्ध 200 कॉलेजों को नैक मान्यता दिलाने में मदद की जाएगी। इसके लिए रूपरेखा तय हो गई है। इस संबंध में सहायक कुलसचिव डॉ. आयुष श्रीवास्तव की ओर से संबंधित कॉलेजों को पत्र भी जारी कर दिया गया है।

तीन दिवसीय कार्यशाला का होगा आयोजन

एकेटीयू अपने से संबद्ध 200 कॉलेजों को नैक मान्यता दिलाने के लिए 13, 14 और 15 मई को कार्यशाला का आयोजन करेगा। इसमें उन्हें राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) के मानकों पर खरे उतरने के लिए तैयार किया जाएगा। जिससे कॉलेजों को बेहतर नैक ग्रेडिंग हासिल हो सके। इस कार्यशाला में कॉलेजों को नैक के लिए आवेदन करने से लेकर अन्य मानकों की जानकारी दी जाएगी। उन्हें बताया जाएगा कि आवेदन करने के बाद नैक की टीम संस्थान के दौरे में किन-किन चीजों पर नजर रखती है। इस संबंध में सहायक कुलसचिव आयुष श्रीवास्तव की ओर से सभी कॉलेजों को पत्र जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में आईक्यूएसी हेड का रहना अनिवार्य है।

कॉलेजों को दी जाएगी जानकारी

एकेटीयू कुलपति प्रो. जेपी पांडेय और कुलसचिव रीना सिंह समेत दो विशेषज्ञ कॉलेजों को जानकारी देंगे। सहायक कुलसचिव ने बताया कि नैक की टीम शिक्षण संस्थान में शिक्षण सुविधाएं, शिक्षकों का शैक्षणिक और शोध कार्य, वहां के रिजल्ट्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, कर्मचारियों का वेतन, छात्रों को दी जाने वाली सुविधाएं (कैंटीन, हॉस्टल, खाना वगैरह) और कॉलेज का माहौल जैसे कई तरह का निरीक्षण करती है। इसी आधार पर नैक की टीम अपनी रिपोर्ट तैयार करती है। इसके बाद उस शिक्षण संस्थान को सीजीपीए दिया जाता है। जिसके आधार पर ग्रेड जारी होते हैं।

कॉलेजों को तीन जोन में बांटा गया

एकेटीयू की ओर से नैक मान्यता की कार्यशाला के लिए तीन जोन बनाए गए हैं। इसमें लखनऊ जोन में शाहजहांपुर, रायबरेली, बरेली, बाराबंकी, मैनपुरी, कन्नौज, झांसी, बांदा, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ के 67 कॉलेजों को स्थान दिया है। इनके लिए 13 मई को कार्यशाला होगी। जबकि 14 मई को नोएडा जोन के 103 और 15 मई को वाराणसी जोन के 30 कॉलेजों के लिए कार्यशाला आयोजित की जाएगी।




\
Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story