×

Lucknow News: नर्सिंग होम से घर लौटी युवती ने लगाई फांसी, शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

Lucknow News: सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची आलमबाग थाने की पुलिस टीम ने परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन किया है।

Hemendra Tripathi
Published on: 17 Feb 2025 5:12 PM IST
Lucknow News: नर्सिंग होम से घर लौटी युवती ने लगाई फांसी, शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग
X

Lucknow News: आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित बिहार नगर की रहने वाली अंजली कुमारी नाम की एक युवती ने बीते रविवार पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मौके ओर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को परिजनों ने शव मिलने के बाद सड़क पर शव रखकर मामले में जांच करके कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची आलमबाग थाने की पुलिस टीम ने परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन किया है।

नर्सिंग होम में काम करती थी युवती, घर वापस आने के बाद की आत्महत्या

मृतक युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी अंजली बाला नर्सिंग होम में काम करती थी। रविवार को वह काम से वापस घर आई और अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। शुरू में लगा कि थकान की वजह से कमरे में आराम कर रही होगी। काफी देर तक दरवाजा न खुलने के बाद जब युवती के भाई ने किसी तरह दरवाजा खोला तो उसका शव पंखे से साड़ी के सहारे लटका हुआ पाया गया। आनन फानन में उसका शव नीचे उतारा गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने सौंपा शव, परिजनों ने की नर्सिंग होम पर कार्रवाई की मांग

बताया जाता है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे की छानबीन की, जहाँ किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। परिजनों से पूछताछ करने पर भी आत्महत्या की वजह साफ नहीं हुई। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर सोमवार को परिजनों को युवती का शव सौंप दिया। मामले में पुलिस कार्रवाई से नाराज परिजनों ने युवती के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामे सूचना पर पहुंची पुलिस से परिजनों ने बाला नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद युवती का हुआ दाह संस्कार

परिजनों का कहना था कि घर में अंजली से किसी का कोई विवाद नहीं हुआ। वह हमेशा खुश रहती थी। रविवार को काम से वापस आने के बाद ही उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। लिहाजा, नर्सिंग होम में ही अंजली के किसी की कोई बात बिगड़ी है, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या की। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांचकर उचित कार्रवाई करने का परिजनों को आश्वासन दिया है। पुलिस टीम की ओर से आश्वासन मिलने के बाद परिजन शांत हुए, जिसके बाद युवती का दाह संस्कार किया गया।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story