×

Lucknow: अखिल भारत हिंदू महासभा ने किया वक्फ संशोधन बिल का स्वागत, लोगों में बांटे लड्डू

Lucknow: हनुमान मंदिर पर बड़ी संख्या में अखिल भारत हिंदू महासभा के समर्थक मौजूद रहे और समर्थकों ने मोदी सरकार के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।

Newstrack          -         Network
Published on: 5 April 2025 3:40 PM IST
lucknow news
X

lucknow news

Lucknow: राजधानी लखनऊ में वक्फ संशोधन बिल 2025 का जोरदार स्वागत किया गया। लोकसभा और राज्यसभा से मुहर लगने के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा ने हजरतगंज स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर 51 किलो लड्डू का भोग चढ़ाकर लोगों में बांटा। इस अवसर पर हनुमान मंदिर पर बड़ी संख्या में अखिल भारत हिंदू महासभा के समर्थक मौजूद रहे और समर्थकों ने मोदी सरकार के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को वक्फ के काले कानून से आजादी मिली।

संगठन के राष्ट्रीय शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने गरीब मुसलमान के हित में बड़ा काम किया है। वक्फ की अधिकतर संपत्ति पर मुस्लिम धर्म गुरुओं शेख , सैयद और पठान का कब्जा था। वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 दोनों सदनों में पास होने के बाद गरीब मुसलमान को इसका लाभ मिलेगा। वक्फ का काला कानून खत्म होने के बाद मुसलमान की ये असली आजादी है।

अरबों रुपए की संपत्ति से अब इनके विकास के दरवाजे खुलेंगे। शिशिर ने कहा कि वक्फ बोर्ड का काला कानून था जिसमें संशोधन करके मुसलमान को बड़ी राहत दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के उच्च नेतृत्व का हम आभार व्यक्त करते हैं की उनके कारण बेसहारा मुसलमानों की वक्फ संपत्ति भ्रष्टाचारियों से आजाद हुई। मुस्लिम समुदाय के बुजुर्गों ने जो जमीन अपने कौम के लोगों के लिए दान किया था उस पर अवैध कब्जे हुए।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story