×

Lucknow News: अंसल प्रॉपर्टीज की लगातार बढ़ रहीं मुश्किलें! हजरतगंज थाने में दर्ज हुई हुई नई FIR, 3.21 करोड़ की ठगी का आरोप

Lucknow News: लखनऊ के हजरतगंज थाने में अंसल API के अध्यक्ष और मार्केटिंग हेड के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज हुई FIR में जमीन के नाम पर 3.21 करोड़ की ठगी का आरोप लगाया गया है।

Hemendra Tripathi
Published on: 8 March 2025 12:19 PM IST
Lucknow News: अंसल प्रॉपर्टीज की लगातार बढ़ रहीं मुश्किलें! हजरतगंज थाने में दर्ज हुई हुई नई FIR, 3.21 करोड़ की ठगी का आरोप
X

Lucknow News

Lucknow News: अंसल प्रापर्टीज की ओर से 411 एकड़ जमीन के घोटाले के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद LDA ने कार्रवाई शुरू की, जिसके बाद से प्रदेश के अलग अलग जिलों में अलग अलग विभागों की ओर से अंसल प्रॉपर्टीज के खिलाफ कार्रवाई के लिए FIR दर्ज कराई जाने लगी। LDA, नगर निगम के बाद अब लखनऊ के हजरतगंज थाने में अंसल प्रॉपर्टीज के खिलाफ एक और FIR दर्ज कराई गई है। प्रॉपर्टी डीलर की ओर से ठगी का आरोप लगाते हुए अंसल API के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

जमीन के नाम पर 3.21 करोड़ की ठगी का आरोप

प्रॉपर्टी डीलर पीड़ित व्योम की ओर से लखनऊ के हजरतगंज थाने में अंसल API के अध्यक्ष और मार्केटिंग हेड के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज हुई FIR में जमीन के नाम पर 3.21 करोड़ की ठगी का आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही आपको बता दें कि आवास विकास परिषद ने भी अंसल प्रॉपर्टीज पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आवास विकास परिषद की ओर से अंसल API की सुशांत गोल्फ सिटी की जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई है।

आवास विकास परिषद की 75 एकड़ जमीन पर हुआ था कब्जा

आवास विकास परिषद की 75 एकड़ जमीन पर अंसल प्रॉपर्टीज की ओर से कब्जे के मामला सामने आया था। जिसके बाद आवास विकास परिषद ने अंसल API की सुशांत गोल्फ सिटी की जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगाते हुए कहा कि अंसल को पहले विकास परिषद का बकाया टैक्स चुकाना होगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। आवास आयुक्त ने रजिस्ट्री रोकने का आदेश देने के बाद ये पूरी कार्रवाई हुई। इसके साथ ही निबंधन विभाग व LDA को भी मानचित्र पास न करने का निर्देश देते हुए पत्र भेजा गया है।

Admin 2

Admin 2

Next Story