×

Lucknow News: अमौसी एयरपोर्ट पर दिन में बंद था फ्लाइट का संचालन! जनता का फीडबैक आया खराब, CM ने 2 घंटे विमान उड़ाने के दिए निर्देश

Lucknow News: जनता की ओर से आ रहे फीडबैक को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिन में विमानों के आवागमन को बंद करने के लिए तय किए गए समय के बीच ही 2 घंटे विमान उड़ाने के निर्देश दिए हैं।

Hemendra Tripathi
Published on: 12 March 2025 11:03 AM IST
Lucknow News: अमौसी एयरपोर्ट पर दिन में बंद था फ्लाइट का संचालन! जनता का फीडबैक आया खराब, CM ने 2 घंटे विमान उड़ाने के दिए निर्देश
X

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे यानी अमौसी एयरपोर्ट पर बीते 1 मार्च से विमानों का आवागमन 31 जुलाई तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बंद कर दिया गया था। इस फैसले के बाद यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जनता की ओर से आ रहे फीडबैक को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिन में विमानों के आवागमन को बंद करने के लिए तय किए गए समय के बीच ही 2 घंटे विमान उड़ाने के निर्देश दिए हैं।

CM योगी ने भारत विमान पत्तन प्राधिकरण के अफसरों को दिए निर्देश

आपको बता दें कि लखनऊ एयरपोर्ट के रनवे पर मेंटनेंस का कार्य 1 मार्च से शुरू हो गया है। इसके चलते ही सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे फ्लाइट के आवागमन को पूर्ण रूप से बंद किया गया था। तय समय में फ्लाइट बंद करने का फैसला आने के 12 दिनों बाद अब मुख्यमंत्री योगी ने जनता से मिले फीडबैक के आधार पर भारत विमान पत्तन प्राधिकरण के अधिकारियों को लखनऊ एयरपोर्ट पर गैर उड़ान अवधि को करीब दो घंटे कम करते हुए दो घंटे फ्लाइट की उड़ान व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए है।

22 मार्च से फ्लाइट के समय में हो सकता है बदलाव

फ्लाइट के समय बदलाव को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि अभी समय बदलाव को लेकर कोई खास प्लान नहीं है। निर्देश जारी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अंदाजा लगाया जा रहा है कि आगामी 22 मार्च से एयरपोर्ट की टाइमिंग में बदलाव हो सकता है। बताया जाता है कि 22 मार्च से 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक फ्लाइटों का संचालन नहीं होगा। इसी अवधि में एयरपोर्ट रनवे मेंटेनेंस का काम किया जाएगा।

Admin 2

Admin 2

Next Story