×

Lucknow News: भक्त और भगवान के प्रेम की गजब कहानी! लड्डू गोपाल से इतना प्यार कि स्कूल में कर दिया दाखिला

Lucknow News: बता दें कि 2 वर्ष के लड्डू गोपाल उर्फ (लड्डू भईया) अब लखनऊ के प्राइवेट स्कूल में जाने लगे हैं। जिसके लिए उनकी मां गुड़िया प्रतिमाह दो हजार रुपये की फीस भी अदा करेंगी।

Ravindra Singh
Published on: 2 Aug 2024 5:58 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: हमीरपुर में एक महिला लड्डू गोपाल के प्रेम में दीवानी हो गई। लड्डू गोपाल के प्यार में दीवानी गुड़िया ने लड्डू गोपाल को अपना बेटा बनाया। लखनऊ के एक स्कूल में लड्डू भईया का दाखिला करा दिया। अब स्कूल में बच्चों के साथ 2 साल के लड्डू भईया खेल रहे हैं। अपने बेटे लड्डू स्कूल आने जाने के साथ साथ देखरेख के लिए मां गुड़िया ने केयर टेकर लगाई। निसंतान होने की वजह से लड्डू गोपाल को गुड़िया ने अपना बेटा माना। गुड़िया हमीरपुर जनपद के भेड़ी जलालपुर गांव की रहने वाली है। बेटी गुड़िया को लड्डू गोपाल से इतना प्रेम हो गया कि उसने लड्डू गोपाल को पढ़ाने के लिए स्कूल में दाखिला भी करा दिया।

लखनऊ के एक प्राइवेट स्कूल में कराया दाखिला

बता दें कि 2 वर्ष के लड्डू गोपाल उर्फ (लड्डू भईया) अब लखनऊ के प्राइवेट स्कूल में जाने लगे हैं। जिसके लिए उनकी मां गुड़िया प्रतिमाह दो हजार रुपये की फीस भी अदा करेंगी। इतना ही नहीं उन्होंने लड्डू गोपाल के लिए एक केयर टेकर भी लगाई है, जो लड्डू गोपाल की देखरेख करेगी। महिला की यह कहानी जब गांव के लोगों ने सुनीं तो हर कोई दंग रह गया। गुड़िया बीते दिनों अपने गांव आईं थीं और वह अपने साथ एक प्यारे से लड्डू गोपाल भी लिए थीं। हर समय गोद में लड्डू गोपाल को देख गांव के लोगों से नहीं रहा गया तो उन्होंने गुड़िया से उन्हें रखने का कारण पूछ लिया, जिस पर गुड़िया ने बताया कि वह लड्डू गोपाल को अपना बेटा मानती हैं, और एक बेटे जैसी ही उसकी परवरिश भी करती हैं। उन्होंने बताया कि उनके लड्डू गोपाल अभी दो वर्ष के हैं। बच्चों के साथ रखने के उद्देश्य से उन्होंने लखनऊ के एक प्राइवेट स्कूल में नर्सरी कक्षा में दाखिला भी कराया है, इसके लिए उन्हें दो हजार रुपये प्रतिमाह फीस जमा करनी होगी।


लड्डू गोपाल को स्कूल जाने के लिए ख़रीदा सामान

इसके अलावा उन्होंने आरती उर्फ पूजा नाम की एक केयर टेकर भी लड्डू गोपाल की देखरेख और स्कूल लाने ले जाने के लिए रखी है, जो प्रतिदिन उन्हें रिक्शे में स्कूल ले जाएगी और स्कूल से वापस लाएगी। उन्होंने लड्डू गोपाल को स्कूल जाने के लिए स्कूल बैग, टिफिन, कॉपी, किताबें, पानी की बोतल समेत अन्य सारा सामान भी खरीदा है। महिला की लड्डू गोपाल के प्रति यह दीवानगी जिसने भी सुनी वह दंग रह गया।


लड्डू गोपाल को ही माना अपना बेटा

गुड़िया ने बताया कि वह लखनऊ के चिनहट में रहती हैं। उनकी एक भी संतान नहीं है इसलिए उन्होंने लड्डू गोपाल को ही अपना बेटा मान लिया है। उन्होंने उनका नाम लड्डू भैया रखा है, जो अभी दो वर्ष के हैं। एक बच्चे की तरह वह उनकी देखरेख कर रही हैं और पूरा ख्याल रख रही हैं। उन्होंने लड्डू भैया के नाम से एक चैनल भी बनाया है, जिसमें सारा दिन की गतिविधि को शेयर करती हैं।


गांव से वापस लौटने के बाद लड्डू गोपाल के चेहरे में दिखी थी मायूसी

गुड़िया ने बताया कि जब वह अपने गांव से वापस लौट गईं तो लड्डू गोपाल के चेहरे में मायूसी दिखी थी। उन्होंने बताया कि गांव में लड्डू गोपाल उनकी भतीजी यशस्वी उर्फ यशू के साथ सारा दिन रहते थे और खेलते थे। भतीजी की कमी को पूरा करने के लिए वह रोजाना वीडियो कॉल भी कराती हैं, जिससे उसके चेहरे में मुस्कान छा जाती है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story