Lucknow News: अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच ने देश के हालात पर जताई चिंता, पीएम से मणिपुर हिंसा पर हस्तक्षेप करने की मांग

Lucknow News: बैठक में मणिपुर और नूंह की घटनाओं पर भी चिंता ज़ाहिर की गई। राजधानी के कैसरबाग स्थित गांधी सभागार में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवन नाथ पासवान ने कहां कि देश बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है।

Newstrack
Published on: 6 Aug 2023 4:04 PM GMT
Lucknow News: अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच ने देश के हालात पर जताई चिंता, पीएम से मणिपुर हिंसा पर हस्तक्षेप करने की मांग
X
(Pic: Newstrack)

Lucknow News: आज देश बड़े ही संकट की घड़ी से गुजर रहा है। जहां महंगाई व बेरोजगारी चरम सीमा पर है। संविधान खतरे में है। एससी एसटी ओबीसी एवं माइनॉरिटी के लिए जो प्रदत्त अधिकार संविधान में हैं, उससे छेड़छाड़ किया जा रहा है। यह बात आज यहाँ डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के प्रांतीय अधिवेशन में कही गई। बैठक में मणिपुर और नूंह की घटनाओं पर भी चिंता ज़ाहिर की गई। राजधानी के कैसरबाग स्थित गांधी सभागार में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवन नाथ पासवान ने कहां कि देश बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है। ऐसी दशा में समाज में कार्य कर रहे सभी संगठनों को एकजुट होकर अपना विचार और मंच साझा करना चाहिए।

समाज में खासकर दलितों, पिछड़ों व आदिवासियों के ऊपर हो रहे अत्याचार बंद होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में समाज के सभी संगठनों को एकजुट होना चाहिए और मजबूती से आवाज उठानी चाहिए। श्री पासवान ने कहा की मणिपुर में जिस तरह की घटना घटी वह बहुत ही निंदनीय है। मंच उसका विरोध करता है अभी भी मणिपुर में हिंसा हो रही है। प्रधानमंत्री मणिपुर पर ध्यान नहीं दे रहें है। केंद्र सरकार मणिपुर और हरियाणा के नूह की हिंसा को तत्काल प्रभाव से रूकवाए। पूर्व राष्ट्रीय संरक्षक राम बहादुर ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें समाज को शिक्षित और संगठित बनाना होगा। जिससे हम समाज की कुरीतियों से लड़कर आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित कर सके।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महासचिव ई. एस. पी सिंह ने किया। कार्यक्रम में आसाराम सरोज प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश से आये सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किय,राजेंद्र प्रसाद, राकेश कुमार एडिशनल कमिश्नर लेबर, आर.पी सरोज पूर्व अपर महानिदेशक दूरदर्शन, एस आर आदित्य पूर्व उपमहानिरीक्षक, राम सिंह पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शिक्षा निदेशालय, फतेह बहादुर सिंह पूर्व निदेशक उद्योग, कार्यक्रम में मुख्यरूप से गौतम भारती, मुरारी लाल, कन्हैया लाल, वेदानंद महावीर, सौरभ कुमार, एड0 भास्कर पासवान, मोहम्मद सलीम अंसारीखख् सुंदर लाल विश्वकर्मा, जय राम पासवान, बालक राम, राम दयाल पाासी, अशोक पासवान, शंकर पासवान, सुंदर लाल, शत्रुघ्न पासवान, रामप्रसाद, ओम प्रकाश वर्मा, संग्राम सिंह साहू, श्याम पासी, ओमप्रकाश भारतीय, नरेश पाल, गौतम रावत ,राम मिलन यादव, संतोष कुमार, अमरजीत, हनुमान, रतन चंद्र मौर्य, सोहन लाल रावत, साहब लाल सोनकर, अमरनाथ, राम अवतार, उमेश कुमार गौतम, अंबर लाल, मनोज पासवान, इंजीनियर प्रशांत, राज इंजीनियर रचना, सतीश कुमार, राजू दास धानुक, डॉ. जय प्रकाश, डॉ. आयोध्या प्रसाद राव इरफान महेश राजकुमार रमेश निषाद राजेश प्रसाद अविरल प्रसाद अनुज राम भरत श्री कृष्ण प्रेमा रमेश सोनकर रामकुमार अहिबारन प्रसाद वर्मा मोहन घनश्याम प्रमोद कुमार पुनीत अरविंद कुमार अजय कुमार मुकेश कुमार विपिन कुमार रजनीश कुमार कमलेश राम भजन राम निहाल वर्मा पारसनाथ शंभू नाथ आशीष कुमार लाल जी अनिल रावत रामनरेश एडवोकेट नरेंद्र पाल वर्मा लाल बहादुर अजय पाल रामकुमार दशरथ यादव श्री राम रामकुमार पीके अभिषेक कुमार विवेक राज बब्बू गौतम राहुल पासी शिवकुमार रामशरण डॉ यशवंत कुमार सुदामा दोहरे मनीष कुमार दीपक वर्मा शैलेश विवेक कोरी पिंटू बृजेश कुमार रावत अन्नू धानुक रामू नरेंद्र बंटू हेतराम नंदलाल आर पी सरोज नीलमणि नरसिंह राव आनंद राय रामलाल रेखा बाजपेई आज संगीता प्रवेश पासवान अमरेंद्र कुमार वर्मा राम राज वर्मा बेला धानुक कल्पना धानुक इंजीनियर एस पी सिंह आरती सरोज फतेह बहादुर अंगूरी धारिया केपी राहुल रामसिंह अंजनी कुमार चक्रवर्ती राकेश सिंह राणा राम अवध राम सजीवन राम सागर अकेला बृज राम शंभूनाथ पितांबर प्रसाद शैलेश धानुक शिव बालक नादान उर्मिला गौतम सरवन सरोज रामसिंह हीरामन पासी सोहनलाल आदित्य वर्मा पृथ्वीराज यादव दीपक कुमार राजकुमार अमित चौधरी सुभाष विवेक राजेश कुमार दीपक रावत छोटेलाल डॉ रजनीश संतोष कुमार नटवरलाल भारतीय संग्राम सिंह साहू आर के चौधरी प्रभु कुमार चौधरी अरविंद सिंह राजेश कुमार राजन पासी राम विराज रावत सितंबर प्रसाद भगवान दास रामचंद्र रामचंद्र वर्मा बैजनाथ वर्मा मनोज कुमार रामचंद्र बौद्ध मान प्रकाश सुभाष वासी नीलम महेंद्र पासी लव कुश वासी धीरेंद्र कुमार लवकेश राकेश चंद राणा पूर्वांचल प्रभारी आदित्य कुमार वर्मा अवध प्रांत प्रभारी भारत वीर आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे। संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक राम बहादुर जी ने तथागत बुद्ध एवं बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया । प्रांतीय अधिवेशन में पूर्व जिला जज राम सूचित विशेष रूप से उपस्थित रहें।

Newstrack

Newstrack

Next Story