×

Lucknow News : 'सॉरी मॉम डैड, मैं एक अच्छी बेटी नहीं', Amity से लॉ की पढ़ाई कर रही छात्रा ने हास्टल में किया सुसाइड

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है।

Network
Newstrack NetworkReport Hemendra Tripathi
Published on: 10 Jan 2025 4:27 PM IST (Updated on: 10 Jan 2025 6:19 PM IST)
Lucknow News
X

एमिटी यूनिवर्सिटी इनसेट मृतक छात्रा की फाइल फोटो (Pic - Social Media)

Lucknow News : उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में एमिटी यूनिवर्सिटी के कैंपस में एक 20 वर्षीय लॉ की छात्रा ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। इस घटना से दहशत फैल गई है। छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफ़ी मांगी है। इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को फंदे से उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर छानबीन कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा की पहचान अक्षिता उपाध्याय के रूप में हुई है, जो मथुरा की रहने वाली थी। वह एमिटी यूनिवर्सिटी के लखनऊ कैंपस से बीए एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।उसका शव यूनिवर्सिटी के मल्हौर कैंपस में उसके हॉस्टल के कमरे में मिला। बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह करीब 8:20 बजे हुई, जब अक्षिता की रूममेट अलीशा खान ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

कमरे से मिला सुसाइड नोट

इसके बाद छात्रा ने इसकी सूचना हॉस्टल की सहायक वार्डन दीप्ति मिश्रा को दी। वहीं, सहायक वार्डन दीप्ति मिश्रा ने एक सुरक्षा गार्ड के साथ मिलकर दरवाजा खोला और अक्षिता को छत के पंखे से लटकता हुआ पाया। छात्रा के आत्महत्या की सूचना के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन भी मौके पहुंच गया। बताया जा रहा है कि छात्रा हॉस्टल के चौथे ब्लॉक में रूम नंबर 308 -ए में रह कर पढ़ाई करती थी। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया, जिसमें अक्षिता ने लिखा था, "सॉरी मॉम डैड, मैं एक अच्छी बेटी नहीं हूं।

छानबीन में जुटी पुलिस

इस घटना की सूचना के बाद एसीपी विभूतिखंड राधा रमण सिंह भी मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस भी पहुंची और घटना की छानबीन कर रही है। वहीं, डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि अक्षिता ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है। परिवार को सूचित कर दिया गया है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story