TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: केकेसी में वार्षिक एथलेटिक मीट शुरु, इन खेलों का हुआ आयोजन

Lucknow News: प्राचार्य प्रो. विनोद चंद्रा ने मंत्री प्रबंधक का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके साथ उनकी बैज अलंकरण किया गया। प्राचार्य ने मार्च पास्ट की सलामी ली।

Abhishek Mishra
Published on: 6 Nov 2024 7:15 PM IST
Lucknow News: केकेसी में वार्षिक एथलेटिक मीट शुरु, इन खेलों का हुआ आयोजन
X

Lucknow News: श्री जय नारायण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार से दो दिवसीय 52वीं वार्षिक एथलेटिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। महाविद्यालय के प्रबन्ध समिति के मंत्री प्रबंधक जी.सी. शुक्ला ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विभिन्न ट्रैक एंड फील्ड खेलों का आयोजन किया गया।


एथलेटिक मीट की हुई शुरुआत

एथलेटिक मीट के उद्घाटन समारोह में प्राचार्य प्रो. विनोद चंद्रा ने मंत्री प्रबंधक का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके साथ उनकी बैज अलंकरण किया गया। प्राचार्य ने मार्च पास्ट की सलामी ली। गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत हुई।

इस मौके पर स्पोर्ट्स बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष अंशुमालि शर्मा, संयोजिका प्रो. मधु गौड़, डॉ. अभिषेक कुमार सिंह, प्रो. बलवन्त सिंह, डॉ. रावेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. रीना सिंह, डॉ. डी.एम. त्रिपाठी, डॉ. सुयश शुक्ल और डॉ. सुमन्त पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


प्रथम दिवस की प्रतियोगिता के परिणाम

ट्रैक इवेंट: सबसे पहला ट्रैक इवेंट 800 मीटर हुआ। जिसमें उल्लेखनीय ताकत और सहनशक्ति दिखाते हुए प्रदीप कुमार (बी.ए.) और आरती निशाद (बी.ए.) ने पहला स्थान हासिल किया। अमन वर्मा (बी.पी.एड) और ज्योति ने दूसरा स्थान हासिल किया और सुभाष व अनन्या ने तीसरा स्थान हासिल किया। 5000 मीटर की लंबी दूरी की दौड़ में अमन वर्मा और ज्योति माली को प्रथम स्थान, प्रदीप और शीतल को द्वितीय स्थान, मंजीत कुमार और कुसुमलता तृतीय स्थान मिला।

फ़ील्ड इवेंट: गुरुत्वाकर्षण को चुनौती देने वाली ऊंची छलांग, शक्तिशाली शॉट पुट थ्रो, भाला फेंक और सटीक लंबी छलांग और ऊंची छलांग का गवाह बनें जो आपको हमारे एथलीटों की ताकत और कौशल से आश्चर्यचकित कर देता है। लंबी कूद का परिणामः प्रदीप और रुखसार प्रथम स्थान, विशाल पटेल और सोनल कश्यप द्वितीय स्थान, यशदीप शर्मा और अंशू दुबे तृतीय स्थान मिला।

रिले रेस: 4x400 मीटर और 4x400 मिश्रित गवाह टीमवर्क हमारी बहुप्रतीक्षित रिले दौड़ में केंद्र स्तर पर होगा, जहां छात्र समय के खिलाफ और गौरव के लिए दौड़ में बैटन पास करेंगे।



\
Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story