×

Lucknow News: अंसल प्रापर्टीज का मामला, CM योगी की सख्ती के बाद LDA का कड़ा रुख, प्रमोटर्स और डायरेक्टर समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR

Lucknow News: सीएम योगी की ओर से अंसल प्रापर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से जुड़े लोगों पर कार्रवाई करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया था।

Hemendra Tripathi
Published on: 5 March 2025 7:46 AM IST (Updated on: 5 March 2025 7:48 AM IST)
LUCKNOW News
X

LUCKNOW News (Image From Social Media)

Lucknow News: अंसल प्रापर्टीज की ओर से की गई धोखाधड़ी के मामले में CM योगी की सख्ती के बाद मामले में लगातार लापरवाही दिखा रहा LDA अब सख्ती का रुख अपनाने के मूड में आ गया है। मंगलवार देर शाम LDA की ओर से लखनऊ के गोमतीनगर थाने में गंभीर धाराओं में अंसल प्रापर्टीज के प्रमोटर्स और डायरेक्टर समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आपको बता दें कि सीएम योगी की ओर से अंसल प्रापर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से जुड़े लोगों पर कार्रवाई करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया था।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

आपको बता दें कि LDA के अर्पित मिश्रा की ओर से अंसल प्रापर्टीज के प्रमोटर्स, प्रणव अंसल, सुशील अंसल, सुशील गुप्ता, डायरेक्टर विनय कुमार और फेंसिटी पैट्रिका अटकिंशन के खिलाफ गोमतीनगर थाने में धारा 316 (5), 318 (4), 61(2), 352, 351(2), 338, 336(3), 340(2), 111 और धारा संख्या 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

LDA VC ने बताई थी मुकदमा दर्ज कराने के पीछे की असल वजह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सख्त निर्देश मिलने के बाद एलडीए ने अंसल प्रोपर्टीज के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी। LDA VC प्रथमेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराने के पीछे की असल वजह बताते हुए कहा था कि LDA के पास बीते लंबे समय से शिकायतें आ रही थीं कि अंसल प्रोपर्टीज की ओर से टाउनशिप मेंं उस जमीन को भी बेचा है, जो एलडीए के पास बंधक है। इतना ही नहीं, LDA की सीलिंग और ग्राम समाज की जमीन के साथ साथ ग्रीन बेल्ट की जमीन भी अंसल प्रॉपर्टीज द्वारा बेची गई है, जो कि धोखाधड़ी है।

LDA के पास बंधक बनी 411 एकड़ जमीन की हो रही जांच

अंसल प्रोपर्टीज की ओर से धोखाधड़ी करने के मामले सामने आने के बाद एलडीए की ओर से उस 411 एकड़ जमीन की भी जांच कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे अंसल कंपनी ने LDA के पास बंधक रखा है। 411 एकड़ जमीन में कितनी जमीन बेची है और कितनी बची है, इसकी जांच कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। CM योगी ने LDA को कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए एनसीएलटी के आदेश से खिलाफ जिस स्तर से खरीददारों को राहत मिल सकती है, उस स्तर तक पैरवी करने की बात कही है।

क्या कहा था योगी ने

लखनऊ में अंसल समूह मामले का संज्ञान लेते हुए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कंपनी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था और घर खरीदारों को आश्वासन दिया था कि उनके हितों की रक्षा की जाएगी। यह आदेश राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) द्वारा कंपनी के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू करने के बाद आया है।

आवास और शहरी नियोजन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि घर खरीदारों के खिलाफ अंसल समूह की "धोखाधड़ी प्रथाओं" को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को कंपनी के सभी जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बयान में कहा गया था कि प्रभावित लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए, सीएम आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि लखनऊ में देखे गए पैटर्न के अनुसार, उन सभी जिलों में एफआईआर दर्ज की जाएं जहां अंसल समूह के खिलाफ इसी तरह के मामले सामने आए हैं।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story