×

Lucknow News: अंसल प्रोपर्टीज की फिर बढ़ी मुश्किलें! कट जाएगी सुशान्त गोल्फ सिटी की बिजली, 6.43 करोड़ बकाया होने पर की जा रही कार्रवाई

Lucknow News: बिजली विभाग की ओर से सुशान्त गोल्फ सिटी की बिजली काटने को लेकर बीते गुरुवार देर रात नोटिस जारी करते हुए शुक्रवार यानी आज सुबह 10 बजे बिजली काटने की जानकारी दी गयी।

Hemendra Tripathi
Published on: 7 March 2025 9:15 AM IST (Updated on: 7 March 2025 9:16 AM IST)
Lucknow News
X

Lucknow News (Image From Social Media) 

Lucknow News: सीएम योगी की सख्ती के बाद अंसल प्रोपर्टीज की लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। LDA और नगर निगम की ओर से हुए एक्शन के बाद एक ओर रेरा ने FIR दर्ज कराने का प्लान बनाया तो वहीं, दूसरी ओर अंसल API अब बिजली विभाग की रडार पर आ गया है। बिजली विभाग की ओर से सुशान्त गोल्फ सिटी की बिजली काटने को लेकर बीते गुरुवार देर रात नोटिस जारी करते हुए शुक्रवार यानी आज सुबह 10 बजे बिजली काटने की जानकारी दी गयी। बताया जाता है कि अंसल प्रॉपर्टीज पर बिजली विभाग का कुल 6.43 करोड़ रुपये बकाया हैं।

7 मार्च तक बिजली का पूरा बिल जमा कराने का भेजा गया था नोटिस

दरअसल, बिजली विभाग की ओर से अंसल प्रॉपर्टीज को 7 मार्च तक बिजली का बकाया पूरा बिल जमा करने को लेकर नोटिस भेजा गया था। इस नोटिस में ये भी कहा गया था कि अंसल को रोजाना 10 लाख रुपए जमा कराने होंगे। इस नोटिस का कोई जवाब न आने के चलते बिजली विभाग एक बार फिर सख्त हुआ और गुरुवार देर रात नोटिस जारी करते हुए 7 मार्च को सुशान्त गोल्फ सिटी की बिजली काटने का फरमान जारी किया।

अंसल पर मार्च का 2.45 करोड़ और फरवरी का बकाया 4.28 करोड़ रुपये

सुशान्त गोल्फ सिटी को राजभवन के अधिशासी अभियंता अनुज कुमार की ओर से भेजे गए नोटिस में बताया गया है कि अंसल पर मार्च का बिजली विभाग का 2.45 करोड़ रुपये बिल के तौर पर बकाया है। वहीं, फरवरी का 4.28 करोड़ रुपये बिजली बिल का बकाया है। राजभवन के अधिशासी अभियंता अनुज कुमार की कर से 5000 परिवारों के साथ साथ मॉल के कारोबारियों को चेतावनी दी गई है कि 7 मार्च को सुबह 10 बजे तक बिल जमा न होने पर बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा।


रेजिडेंट से वसूला जा रहा बिल लेकिन बिजली विभाग को नहीं हो रहा भुगतान

जारी की गई नोटिस में कहा गया है कि सुशांत गोल्‍फ सिटी के रेजिडेंट से हर महीने बिजली के बिल के तौर पर वसूली की जाती है लेकिन वसूली की धनराशि से बिजली विभाग का बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है। नोटिस में ये भी कहा गया है कि बिजली काटने की कार्रवाई के परिणाम स्वरूप यदि सुशांत गोल्‍फ सिटी में रहने वाले लोगों को असुविधा होती है या कानून व्यवस्था प्रभावित होती है तो इसकी पूरी जिम्‍मेदारी मे. अंसल की ही होगी।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story