×

Lucknow News: एक लाख रुपए की घूस लेते नगर निगम का लेखपाल गिरफ्तार, एंटी करप्शन ने की कार्रवाई

Lucknow News: एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को नगर निगम के विभूतिखण्ड जोनल ऑफिस में तैनात लेखपाल राजू सोनी को एक लाख रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है।

Santosh Tiwari
Published on: 13 Dec 2024 11:06 PM IST
Lucknow News: एक लाख रुपए की घूस लेते नगर निगम का लेखपाल गिरफ्तार, एंटी करप्शन ने की कार्रवाई
X

Lucknow News: एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को नगर निगम के विभूतिखण्ड जोनल ऑफिस में तैनात लेखपाल राजू सोनी को एक लाख रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। वह प्लॉट की पैमाइश के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत के बाद एंटी करप्शन ने जाल बिछाकर उसे रंगे हाथों दबोच लिया।

विभूतिखंड थाने में केस

आरोपी लेखपाल के खिलाफ विभूतिखण्ड कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि विभूतिखण्ड के विराजखण्ड इलाके में प्रतीक राय एक निजी कम्पनी में अफसर हैं। उनकी चिनहट के कमता में करीब एक करोड़ रुपये की जमीन है। वह जमीन पर निर्माण कराना चाह रहे थे। जमीन की पैमाइश के लिए उन्होंने सदर तहसील में तैनात लेखपाल राजू सोनी से सम्पर्क किया। उसने रिपोर्ट लगाने के एवज में आठ लाख रुपये मांगे। सारे दस्तावेज होने के बावजूद उसने रुपये की मांग की। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम से शिकायत की गई।

आठ लाख की डिमांड, तीन लाख में तय हुआ मामला

लेखपाल राजू सोनी ने प्रतीक से आठ लाख रुपये मांगे, लेकिन बातचीत के बाद वह पांच लाख रुपये देने की बात पर अड़ गया। आखिर में मामला तीन लाख रुपये में तय हो गया। पहली किस्त एक लाख रुपये एडवांस के रुप में देने थे। प्लान के मुताबिक, लेखपाल को रुपये देने के लिए एंटी करप्शन की टीम के कहने पर शिकायतकर्ता ने उसे विराजखण्ड मार्केट बुलाया। यहां पर जैसे ही आरोपी ने रिश्वत के रुपए पकड़े एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया।

नगर निगम ने सस्पेंशन के लिए लिखा लेटर

देर रात नगर निगम की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि लेखपाल राजू सोनी द्वारा सीमांकन के लिये एडवोकेट शशिकांत बाजपेई से 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुये एन्टी करप्शन टीम ने रंगें हाथों पकड़ा था। ऐसे में उक्त लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के लिये नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, जनपद-गोण्डा को पत्र लिखा है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story