TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

'अपोलीना - सपनों की ऊंची उड़ान', ये शो दर्शकों के दिलों में पैदा करेगा सपनों की चिंगारी

Lucknow News : कलर्स के सम्मोहक कहानी कहने के ब्रह्मांड में एक शानदार शो के तौर पर यह शो बड़ी महत्वाकांक्षाओं वाली एक छोटे शहर की लड़की अपोलीना की प्रेरक कहानी बताता है, जो 'कर के दिखाऊंगी' के आदर्श वाक्य पर चलती है।

Ashutosh Tripathi
Published on: 19 Nov 2024 6:19 PM IST
अपोलीना - सपनों की ऊंची उड़ान, ये शो दर्शकों के दिलों में पैदा करेगा सपनों की चिंगारी
X

Lucknow News : जब सितारे बुलाते हैं, तो केवल साहसी ही जवाब देने का साहस कर पाते हैं, एक असाधारण कॉस्मिक ट्रिब्यूट में कलर्स ने एक तारे का नाम अपोलीना रखकर आकाशगंगा का इतिहास रचा है, जो इसके पहले अंतरिक्ष-आधारित नाटक 'अपोलीना - सपनों की ऊंची उड़ान' का सम्मान करता है। इस खगोलीय इशारे के तौर पर चैनल न केवल आकाश को रोशन कर रहा है, बल्कि हर जगह सपने देखने वालों के दिलों में एक चिंगारी पैदा करता है, उन्हें अपने सपनों के लिए ऊंची उड़ान भरने का आग्रह करता है।

कलर्स के सम्मोहक कहानी कहने के ब्रह्मांड में एक शानदार शो के तौर पर यह शो बड़ी महत्वाकांक्षाओं वाली एक छोटे शहर की लड़की अपोलीना की प्रेरक कहानी बताता है, जो 'कर के दिखाऊंगी' के आदर्श वाक्य पर चलती है। भारत की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री बनने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ वह अपने सपने को जीने और अपने पिता के सम्मान को बहाल करने की यात्रा पर निकली है।


अदिति शर्मा मुख्य भूमिका में हैं और संदीप बसवाना ने गिरधर शुक्ला की भूमिका निभाई है। फोर लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड और कथा कॉटेज प्रोडक्शन एलएलपी द्वारा निर्मित, 'अपोलीना - सपनों की ऊंची उड़ान' का प्रीमियर तीन दिसंबर को होगा और यह हर दिन शाम 6:00 बजे सिर्फ कलर्स पर प्रसारित होगा।

अभिनेत्री अदिति शर्मा और संदीप बसवाना ने इसरो की पूर्व वैज्ञानिक डॉ. राजश्री बोथले के साथ मिलकर लखनऊ के रीजनल साइंस सेंटर में स्थानीय स्कूली छात्राओं के लिए एक विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान अदिति और संदीप ने लड़कियों को अंतरिक्ष विज्ञान में कॅरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया और अपने आगामी शो के बारे में जानकारी साझा की।





\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story