×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

Education News: मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग के लिए आवेदन शुरु, इन केंद्रों पर मिलेंगे फॉर्म

Education News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस समय मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग के छह केंद्र संचालित हैं। अभ्युदय योजना के प्रभारी राम बरन सिंह के मुताबिक इस बार कुल नौ केंद्रों से आवेदन फॉर्म लेकर जमा किए जा सकेंगे। इसके लिए सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

Abhishek Mishra
Published on: 22 May 2024 2:15 PM GMT
Education News: मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग के लिए आवेदन शुरु, इन केंद्रों पर मिलेंगे फॉर्म
X

Education News: मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरु हो गई है। अभ्युदय योजना के अंतर्गत संचालित होने वाली इस कोचिंग में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग कराई जाती है। कोचिंग में यूपीएससी (UPSC), यूपीपीएससी (UPPSC), पीसीएस जे (PCS-J), एनडीए (NDA), सीडीएस (CDS), नीट (NEET), आईआईटी (IIT) जेईई (JEE) जैसी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके लिए अभ्यर्थी 15 जून तक निशुल्क फॉर्म भर कर आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता सिंह की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

नौ केंद्रों पर मिलेंगे आवेदन फॉर्म

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस समय मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग के छह केंद्र संचालित हैं। अभ्युदय योजना के प्रभारी राम बरन सिंह के मुताबिक इस बार कुल नौ केंद्रों से आवेदन फॉर्म लेकर जमा किए जा सकेंगे। इसके लिए सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। कोचिंग के लिए जिला स्तरीय समिति अभ्यर्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा, मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर करेगी।

नए सत्र से शुरु होंगे तीन नए केंद्र

अभ्युदय कोचिंग के लिए इस सत्र से तीन नए सत्र शुरु किए जाएंगे। कोचिंग के तीन नए केंद्रों को बढ़ाने के लिए मंजूरी मिल गई है। इसमें तिवारीगंज स्थित सिटी लॉ कॉलेज, बीकेटी क्षेत्र स्थित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) शामिल हैं।

इन केंद्रों से ले सकेंगे फॉर्म

अभ्युदय कोचिंग में प्रवेश के लिए नौ केंद्रों पर आवेदन फॉर्म मिलेंगे। इनमें एलयू का ओएनजीसी भवन, नेशनल पीजी कालेज, नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला पीजी कालेज, कालीचरण पीजी कालेज, आशियाना स्थित महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चारबाग स्थित एपी सेन गर्ल्स पीजी कालेज, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), तिवारी गंज स्थित सिटी ला कालेज और बीकेटी के राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास शामिल हैं।

Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story