×

Lucknow News: एलयू में हॉस्टल आवंटन के लिए 12 जुलाई तक आवेदन, अप्लोड करने होंगे ये दस्तावेज

Lucknow University: प्रो. संगीता साहू के मुताबिक बीते वर्ष विभिन्न हॉस्टल्स में रह रहे छात्रों को सत्र 2024-25 के लिए दोबारा हॉस्टल आवंटित कराना होगा। विद्यार्थियों को हॉस्टल्स आवंटन के लिए एलयू की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।

Abhishek Mishra
Published on: 9 July 2024 7:08 PM IST
Lucknow News: एलयू में हॉस्टल आवंटन के लिए 12 जुलाई तक आवेदन, अप्लोड करने होंगे ये दस्तावेज
X

Lucknow University Hostel Allotment: लखनऊ विश्वविद्यालय में ग्रीष्मावकाश के बाद नए सत्र की शुरूआत 15 जुलाई से हो रही है। लिहाजा पीएचडी, स्नातक और परास्नातक के छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल अलॉट करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई।

हॉस्टल के लिए 12 जुलाई तक हॉस्टल

डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. संगीता साहू के मुताबिक बीते वर्ष विभिन्न हॉस्टल्स में रह रहे छात्रों को सत्र 2024-25 के लिए दोबारा हॉस्टल आवंटित कराना होगा। विद्यार्थियों को हॉस्टल्स आवंटन के लिए एलयू की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन से जुडी जानकारी विवि वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। चीफ प्रोवोस्ट प्रो. अनूप कुमार सिंह ने बताया कि हॉस्टल पुनः आवंटन के लिए हॉस्टल मैनेजमेंट सिस्टम (एचएमएस) पोर्टल पर 11 जुलाई तक 50 रूपये का पेमेंट कर पंजीकरण कराना होगा। 12 जुलाई तक हॉस्टल के लिए आवेदन किया जा सकता है।

वेबसाइट पर अपलोड होगी लिस्ट

अभ्यर्थियों को पिछले वर्ष की मार्कशीट, फीस रसीद और अन्य आवश्यक प्रपत्र एचएमएस ऐप पर अपलोड करने होंगे। छात्रों को प्रोवोस्ट रिकमेंडेशन लेटर अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है। इस वर्ष यह प्रपत्र प्रोवोस्ट की ओर से डीएसडब्ल्यू कार्यालय में उपलब्ध कराया जा रहा है। आवेदन की अंतिम तिथि के बाद हॉस्टल अलॉटमेंट की लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। हॉस्टल के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उनकी ई-मेल आईडी पर ऑनलाइन फीस जमा करने के संबंध में सूचना दे दी जाएगी। तय तारीख के अंदर फीस जमा न करने पर अभ्यर्थियों का हॉस्टल आवंटन नहीं माना जाएगा। मेस फीस और मेस कॉशन मनी संबंधित छात्रावास के बैंक खातों में ही जमा की जाएगी।

Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story