TRENDING TAGS :
Lucknow News: केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में पौरोहित्य और कर्मकाण्ड में पीजी के लिए आवेदन शुरू
Central Sanskrit University: निदेशक प्रो. सर्वनारायण झा ने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है।
Lucknow News: गोमती नगर स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 से एक वर्षीय पौरोहित्य और कर्मकाण्ड में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम की शुरूआत हो रही है। इसके लिए आवेदन आरंभ हो गए हैं। जिसके लिए विश्वविद्यालय ने निर्देश जारी कर दिए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी समर्थ पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकेंगे।
31 अगस्त लिए जाएंगे आवेदन
निदेशक प्रो. सर्वनारायण झा ने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है। पाठ्यक्रम में एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस व पीडबल्यूडी और परिसर से संबद्ध महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र या सेवारत कर्मचारियों को शिक्षण शुल्क में 50 फीसदी की छूट का भी प्रावधान रखा गया है। निदेशक के अनुसार पौरोहित्य और कर्मकाण्ड पाठ्यक्रम की कक्षाएं ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से संचालित की जाएगी।
Next Story