×

Lucknow News: AMC स्टेडियम में अग्निवीर टेक्निकल के लिए भर्ती रैली का आयोजन, 670 अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा

Lucknow News: लखनऊ के एएमसी सेंटर और कॉलेज के एएमसी स्टेडियम में 10 जनवरी 2025 को अग्निवीर भर्ती रैली की शुरुआत हुई।

Hemendra Tripathi
Published on: 17 Jan 2025 2:35 PM IST
agniveer technical recruitment rally
X

Agniveer technical recruitment rally (Photo: Newstrack.com)

Lucknow News: शुक्रवार को लखनऊ कैंट स्थित एएमसी स्टेडियम में अग्निवीर टेक्निकल के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया गया। इस भर्ती रैली में यूपी के 13 जिलों से 918 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 670 यानी कि 72.98 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने रैली में हिस्सा लिया। इसके साथ ही आपको बता दें कि आगामी 18 जनवरी यानी शनिवार को सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) लखनऊ के अंतर्गत आनेवाले उत्तर प्रदेश के 13 जिलों की सभी तहसीलों में ऑफिस असिस्टेंट श्रेणी के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।

इन 13 जिलों से बुलाये गए थे अभ्यर्थी

बता दें कि सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) लखनऊ के अंतर्गत आनेवाले औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ यानी कुचल 13 जिलों के सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों को अग्निवीर टेक्निकल श्रेणी के लिए आयोजित हुई भर्ती रैली में बुलाया गया था। अब शनिवार को इन सभी 13 जिलों में अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट श्रेणी के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।


10 जनवरी को हुई थी अग्निवीर भर्ती रैली की शुरुआत

लखनऊ के एएमसी सेंटर और कॉलेज के एएमसी स्टेडियम में 10 जनवरी 2025 को अग्निवीर भर्ती रैली की शुरुआत हुई। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र यानी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तत्वावधान में आयोजित इस रैली में हजारों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इस भर्ती रैली का उद्देश्य भारतीय सेना के लिए सर्वश्रेष्ठ और योग्य अभ्यर्थियों का चयन करना है।


बताते चलें कि भारतीय सेना की ओर से इस भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी बनाया है, इसके लिए चयन प्रक्रिया में हर प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story