TRENDING TAGS :
Lucknow News: असीम अरूण ने किया एमएसएमई पर एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन, दिये यूपी की वन ट्रिलियन इकनॉमी के लिए टिप्स
Lucknow News: । राज्य मंत्री असीम अरूण ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।
Lucknow News: केंद्रीय सरकार द्वारा लघु उद्योग को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है । इसी क्रम में लखनऊ में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को प्रोत्साहित करने के लिए एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। राज्य मंत्री असीम अरूण ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।
मंत्री असीम अरुण ने कहा कि एमएसएमई के क्षेत्र में सरकार लगातार सहयोग कर रही है। जो खरीदारी की जा रही है उसमें निश्चित अनुपात बनाया गया है। खरीदारी में महिलाओं के लिए , अनुसूचित जाति-जनजाति के वेंडर्स और कंपनियों के लिए बेहतर किया जाता है ताकि उनका समावेशी विकास हो सके। इसमें वेंडर्स कैसे विकसित किये जाए अच्छी गुणवत्ता का सामान अच्छे वेंडर्स दे सके इन सब पर ध्यान दिया जा रहा है।
असीम अरुण ने बताया कि भारत सरकार, राज्य सरकार और समाज कल्याण विभाग द्वारा मिलकर कार्य किया गया। इसी के तहत लोगों को आगे बढ़ने का काम किया जा रहा है। जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5 ट्रिलियन डॉलर के लिए भारत काम कर रहा है। सीएम योगी ने कहा कि एक ट्रिलियन डॉलर के लिए उत्तर प्रदेश काम कर रहा है। ये टारगेट तभी पूरा हो पाएगा जब इस प्रकार के वर्कशॉप आयोजित किये जायेंगे।
नई और पुरानी कम्पनियों को सर्टिफिकेट स्टैंडर्ड की विशेषज्ञ जानकारी दी जाएगी। ताकि सरकारी खरीद पर जाने वालों के अच्छे माल के साथ सर्टिफिकेशन स्टैंडर्ड भी ठीक हो। ऑनलाइन बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए जेम पोर्टल बनाया गया है। जेम पोर्टल सरकार की खरीदारी का प्लेटफार्म है इसके बारे में लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जो लोग इस वर्कशॉप में नहीं शामिल हो सके हैं वह ऑनलाइन इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध है वहां देख सकते हैं।