×

Lucknow News: आशियाना रेजीडेंसी एसोसिएशन द्वारा धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह

Lucknow News: महासचिव एसी अग्निहोत्री नें मुख्य अतिथि को कालोनीवासियों की ओर से एक प्रत्यावेदन भी दिया । इससे पहले समारोह में आए लोगों नें एक दूसरे को गुलाल लगा, गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी।

Newstrack          -         Network
Published on: 20 March 2025 2:18 PM IST
Lucknow News: आशियाना रेजीडेंसी एसोसिएशन द्वारा धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह
X

आशियाना कालोनी में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह   (photo: social media ) 

Lucknow News: आशियाना रेजीडेंट्स एसोसिएशन के द्बारा सेक्टर स्थित जगदम्बेश्वर मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद राव, वि अतिथि अपर आयुक्त, अजीत राय, जोनल अधिकारी, नगर निगम, लखनऊ थे। अध्यक्ष आर के पाण्डेय तथा महासचिव एसी अग्निहोत्री अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया ।

प्रदीप सिंह के गाए भजन आज बिरज में होली रे रसिया ,अवध मे होली खेले रघुबीरा ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या तीन घंटे तक चली। मुख्य अतिथि भी लोगों के साथ तालियां बजाकर झूमते रहे। महासचिव एसी अग्निहोत्री नें मुख्य अतिथि को कालोनीवासियों की ओर से एक प्रत्यावेदन भी दिया । इससे पहले समारोह में आए लोगों नें एक दूसरे को गुलाल लगा, गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी।

इन सभी ने समारोह की शोभा बढ़ाई

आखिर में लोगों नें रात्रि भोजन का भी आनन्द लिया । इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, विधायक प्रतिनिधि के एन सिंह, पूर्व पार्षद राजेंद्र पांडे, पूर्व पार्षद सुस्मिता, संरक्षक आर के भाटिया, पार्षद प्रतिनिधि कमलेश सिंह, ए के बाजपेई, निर्मल कुमार, जे पी पांडे, डी सी सोनी, शशि शर्मा, राजेश सिक्का, आर के अग्रवाल, सर्वेश्वर मेहरोत्रा, अविनाश अग्रवाल, प्रफुल गुप्ता, डा राजेश अरोड़ा, डी के श्रीवास्तव, दुर्गेश बंसल, जी के केसरवानी, डी के बाजपेई, देवेश श्रीवास्तव, अशोक अवस्थी, आर के शर्मा, शशि अग्निहोत्री, मधु गुप्ता,रजनी भाटिया, भारती गुप्ता,ज्योत्सना सिंह, सीमा चौधरी, विमला पान्डे, राधा बंसल, साधना श्रीवास्तव, सोनू ठुकराल, अंजू गुप्ता सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों नें समारोह की शोभा बढ़ाई ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story