×

UP: सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान निलंबित, जानें पूरा मामला

UP: मामले में प्रथम दृष्टया गंभीर अनियमितता में लिप्त पाये जाने पर सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान को निलम्बित किये जाने का आदेश दिये गये है।

Network
Newstrack Network
Published on: 2 Jan 2025 6:19 PM IST
lucknow news
X

lucknow news

UP News: बीते साल अक्टूबर माह में गोंडा में 27,610 बल्क लीटर ईएनए की चोरी होने के मामले में यूपी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान को सस्पेंड कर दिया गया है। रामप्रीत चौहान पर निलंबन की यह कार्रवाई गंभीर अनियमितता में प्रथम दृष्टया लिप्त पाये जाने पर की गयी है। चोरी के इस गंभीर मामले के चलते भारी राजस्व की क्षति भी हुई है। इस लिए मामले की जांच के आदेश भी दे दिये गये है। ईएनए की चोरी होने के इस गंभीर मामले की जांच के लिए विशेष सचिव आबकारी दिव्य प्रकाश गिरि को जाँच अधिकारी नामित किया गया है।

आबकारी मंत्री ने बताया कि अक्टूबर, 2024 में स्टार लाइट बु्रकेम लि. नवाबगंज आसवानी गोण्डा में सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर रामप्रीत चौहान के तैनाती के दौरान 27,610 बल्क लीटर ईएनए की चोरी होने के प्रकरण में उनकी संलिप्तता प्रकाश में आयी है। इससे आबकारी विभाग को भारी राजस्व की क्षति होने की सम्भावना है।

अक्तूबर 2024 को स्टार लाइट बुक्क्रेम लिमिटेड, आसवनी नवाबगंज पहुंचकर विभागीय अफसरों ने स्टोरेज टैंकों की जांच की। लेकिन वहां से कोई अन्य स्टॉक नहीं मिला। मामला संदिग्ध मिलने पर विभाग ने जांच शुरू की थी। पूरे मामले की विभागीय जांच हुई जिसके बाद शासन को पूरी रिपोर्ट भेजी गई। मामले में प्रथम दृष्टया गंभीर अनियमितता में लिप्त पाये जाने पर सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान को निलम्बित किये जाने का आदेश दिये गये है। वहीं प्रकरण की जांच के लिए विशेष सचिव, आबकारी विभाग दिव्य प्रकाश गिरि को जाँच अधिकारी नामित किया गया है।

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस नीति के तहत कार्रवाई की गई है। विभाग में किसी भी स्तर पर अनियमितता पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story