×

Lucknow News: 'अक्सर घर पर आता जाता था 24 साल की युवती पर हमला करने वाला आरोपी', मामले में धीरे धीरे हर परत खोल रही लखनऊ पुलिस

Lucknow Crime News: सूत्रों की माने तो घायल युवती रूबी ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में बताया है कि जिस युवक ने रूबी पर हमला किया था, वह मां नसरीन की गैर मौजूदगी में अक्सर बहन रूबी से मिलने घर आता जाता था।

Hemendra Tripathi
Published on: 22 Jan 2025 2:47 PM IST
Lucknow News Today Chaku Se Lakdi Par Hamle Ka Mamla
X

Lucknow News Today Chaku Se Lakdi Par Hamle Ka Mamla

Lucknow Crime News: राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार को शंकरपुर गांव में 24 साल की रूबी नाम की युवती पर सरेआम एक युवक के द्वारा चाकू से हमला करने का मामला सामने आया था। इस मामले में एक तरफ आरोपी मौके से फरार हो गया तो वहीं, दूसरी तरफ जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही युवती का इलाज KGMU के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। इस मामले में पुलिस टीम धीरे धीरे सारी परते खोलकर घटना का कारण पता लगाने में जुटी हुई है। इसी बीच बताया जाता है कि हमलावर युवक के संपर्क में घायल युवती रूबी पहले से थी। जबकि, घायल युवती के परिवार का कहना था कि वह किसी के संपर्क में नहीं है और न ही घर से बाहर जाती है।

मां की गैर मौजूदगी में घर आता जाता था हमलावर

सूत्रों की माने तो घायल युवती रूबी ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में बताया है कि जिस युवक ने रूबी पर हमला किया था, वह मां नसरीन की गैर मौजूदगी में अक्सर बहन रूबी से मिलने घर आता जाता था। पुलिस को अब इस पूरी घटना में प्रेम प्रसंग का एंगल नजर आ रहा है। वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को रूबी के घर से हमलावर का हेलमेट भी बरामद हुआ था, जिससे साफ होता है कि हमलावर घटना के दौरान घर पर ही मौजूद था। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांचकर जल्द खुलासा कर सकती है। मड़ियांव थाने के थाना प्रभारी शिवानन्द मिश्रा ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। घटना का कारण पता लगाने के साथ साथ आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज किये गए हैं, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

युवती पर हमला करके बाइक छोड़कर फरार हुआ था आरोपी

आपको बताते चलें कि ये घटना बीते मंगलवार को लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित शंकरपुर गांव में घटित हुई थी। जहां दोपहर में रूबी नाम की युवती पर एक बाइक सवार युवक चाकू से हमला करके फरार हो गया। युवती को लहूलुहान हालत में केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद पड़ोसियों का कहना था कि घायल रूबी बहुत सीधी लड़की थी और घर पर ही रहती थी। खुलेआम बीच सड़क हुए इस हमले से पूरे इलाके में खौफ का माहौल बन गया था।



Admin 2

Admin 2

Next Story