×

Lucknow News: लखनऊ में एडीजे की गला दबा कर हत्या का प्रयास, एफआईआर, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Lucknow News: पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की कर रही तलाश, मामला मंगलवार शाम का है।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 19 Oct 2023 7:11 AM IST (Updated on: 19 Oct 2023 7:11 AM IST)
X

लखनऊ में एडीजे की गला दबा कर हत्या का प्रयास, एफआईआर, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस: Video- Newstrack

Lucknow News: एडीजे आशुतोष सिंह ने हजरतगंज कोतवाली में एक तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि हजरतगंज इलाके के डालीबाग में अज्ञात व्यक्ति ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर रोका जब वे बाहर निकले तो उनसे मारपीट की और गला दबाया, लेकिन सहयोगी ने उनकी जान बचाई।

वहीं हजरतगंज इंस्पेक्टर ने इस मामले में बताया कि एडीजे आशुतोष सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक ने बताया कि यह मामला मंगलवार शाम 6 बजे का है।


व्यक्ति ने एडीजे आशुतोष सिंह का गिरेबान पकड़ लिया

बताया जा रहा है कि जज अपने परिवार के साथ अपनी निजी गाड़ी से हजरतगंज आये थे और इसी दौरान किसी व्यक्ति से उनकी नोकझोंक हो गई। जिस पर उस व्यक्ति ने उनका गिरेबान पकड़ लिया। घटना के बाद एडीजे आशुतोष सिंह ने आज हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी है। जिस पर कोतवाली में गाड़ी मालिक के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story