TRENDING TAGS :
AKTU: कांवड़ यात्रा के चलते पांच अगस्त की परीक्षा स्थगित, नई तिथि घोषित
AKTU: कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देश पर पांच अगस्त को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।
Lucknow News: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2023-24 सम सेमेस्टर के द्वितीय चरण की परीक्षाएं 23 जुलाई से चल रही है। आगरा में कैलाश मेला और कांवड़ यात्रा के दौरान भीड़भाड़ को देखते हुए कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देश पर पांच अगस्त को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 27 अगस्त को आयोजित कराई जाएगी। इस संबंध में सभी संबद्ध कॉलेजों और संस्थानों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
कांवर यात्रा के कारण परीक्षा निरस्त
एकेटीयू के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि कांवर यात्रा को देखते हुए परीक्षा निरस्त कर दी गई है। इसके लिए नई तारीख घोषित हुई हैं। सम सेमेस्टर के द्वितीय चरण की परीक्षाओं के तहत पांच अगस्त को आयोजित होने वाली परीक्षा अब 27 अगस्त को कराई जाएंगी। सभी संबद्ध कॉलेजों को निर्देश दे दिए गए हैं।
डॉ. कलाम का पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा
एकेटीयू में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। पुस्तकालय स्थित उनकी प्रतिमा पर कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया। कहा कि डॉ. कलाम ने पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया। देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होने के बाद भी उनकी सहजता और सरलता हमेशा बनी रही।
निवर्तमान वित्त अधिकारी विदाई दी
एकेटीयू में निवर्तमान वित्त अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता को विदाई दी गई। इस मौके पर कुलपति प्रो. जेपी पांडेय और कुलसचिव रीना सिंह ने उनके कार्यकाल को सराहा। वहीं सुशील कुमार गुप्ता ने विश्वविद्यालय में बिताए अपने अनुभवों को साझा किया। कहा कि लगभग एक साल के कार्यकाल के दौरान सबका पूरा सहयोग मिला। जिससे कार्य करने में काफी आसानी रही। वर्तमान वित्त अधिकारी केशव सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार, उप कुलसचिव डॉ. आरके सिंह, उपकुलसचिव डॉ. डीपी सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।