TRENDING TAGS :
Lucknow News: औरा फ़ेस्ट में दिखी युवा प्रतिभाओं की झलक, देखें तस्वीरों में
Lucknow News: लखनऊ के प्रसिद्ध आईटी कॉलेज में वार्षिक दो दिवसीय औरा फ़ेस्ट का आग़ाज़ हुआ। इसमें लखनऊ के विभिन्न विश् वविद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपना हुनर दिखाया
Lucknow News Today: एशिया के सबसे पुराने महिला क्रिश्चियन कॉलेज इसाबेला थोबर्न कॉलेज के द्वारा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव "औरा" का आयोजन किया गया|
Also Read
पूरे लखनऊ के महाविद्यालयों ने लिया भाग
इस दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय उत्सव में उत्साह पूर्वक लखनऊ भर के 40 से अधिक महाविद्यालयों ने भाग लिया जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय, एमिटी कॉलेज, श्री जय नारायण पीजी कॉलेज, महिला पीजी कॉलेज, शिया पीजी कॉलेज, नेताजी सुभाष चंद्र बोस कॉलेज, लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज, बीबीडी यूनिवर्सिटी, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, नवयुग कन्या महाविद्यालय, करामत कॉलेज, विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज, रामा कॉलेज, इरम गर्ल्स डिग्री कॉलेज, कैरियर कान्वेंट गर्ल्स डिग्री कॉलेज, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, राजकीय जुबली इंटर कॉलेज ने हिस्सा लिया |
प्रत्येक वर्ष एक थीम पर आयोजित होता है यह फेस्ट
औरा फ़ेस्ट 2023 के लिए “ऐक्यम” थीम का चयन किया गया। इस थीम का अर्थ है एकता। ये दो दिवसीय फेस्ट लखनऊ में सभी महाविद्यालयों और छात्रों के बीच एकता को दर्शाता है जिससे वह साथ मिलकर सभी प्रतियोगिता में भाग लेते हैं।
औरा फ़ेस्ट का उद्घाटन सत्र
उद्घाटन सत्र में स्तुति गान एवं समूह नृत्य से औरा 2023 का आरंभ हुआ। इस उत्सव की मुख्य अतिथि जैस्मीन जैन रही जो स्पेशल टास्क फोर्स में ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं। जैस्मीन जैन वाणिज्यिक कर विभाग में 2004 से राज्य सरकार के साथ कार्यरत हैं।
आईटी कॉलेज के प्रेक्षागृह में मुख्य अतिथि जैस्मीन जैन जी का स्वागत कॉलेज की प्राचार्या डॉ. विनीता प्रकाश ने विकास के प्रतीक सैप्लिंग को देकर किया।
औरा फ़ेस्ट का सुभारम्भ
उत्सव का शुभारंभ जैस्मीन जैन, प्राचार्या डॉ. विनीता प्रकाश, औरा 2023 की संचालिका प्रोफेसर रोमा जोसेफ एवं SGA प्रेसिडेंट के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
मुख्य अतिथि जैस्मीन जैन जी ने अपने भाषण में युवतियों को बताया कि “बाहरी सुंदरता क्षणिक होती है इसलिए हमें अपनी आंतरिक सुंदरता पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि हमारी आंतरिक सुंदरता ही हमें निखारती है और हमारे व्यक्तित्व का विकास करती है एवं उन्होंने सोशल मीडिया के विषय में कहा कि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां हमें सोच समझकर पोस्ट करना चाहिए क्योंकि हमारे व्यक्तित्व को परिभाषित करता है कि हमारा व्यक्तित्व क्या है कैसा है।” सभी आमंत्रित कॉलेजों का अभिनंदन करते हुए औरा 2023 का शुभारंभ हुआ।
औरा में आयोजित प्रतियोगिताएँ
उत्सव के प्रथम दिन नृत्यांजलि, नुक्कड़ नाटक,स्ट्रीट डांस, फेस पेंटिंग, कोलाज मेकिंग, मेहंदी, फोटोग्राफी,थियेटर,स्वरंजलि, खेलकूद, फैशन शो प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगिताओं में छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
हिंदी सोच संग्राम प्रतियोगिता में "क्या अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमा होनी चाहिए" विषय पर मौखिक युद्ध हुआ।
काव्यांजलि प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी मौलिक व तुरंत की गई रचना से दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए। इसका विषय था "कहीं तुम भुला न देना"।
इसके अतिरिक्त खेलकूद प्रतियोगिताओं में जैवलिन थ्रो, शॉटपुट डिस्कस थ्रो, बास्केटबॉल एवं थ्रोबॉल विभिन्न प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया |