TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ में 'ऑटो रेप कांड' के बाद जागी पुलिस! रात दो बजे तक छावनी में तब्दील रहे कई चौराहे, बिना नंबर वाली ऑटो की तलाश तेज
Lucknow News: मंगलवार देर रात मलिहाबाद थाना क्षेत्र में ऑटो चालक की ओर से इंटरव्यू देकर लौट रही महिला के साथ रेप, लूट और हत्या का मामला सामने आया था।
Lucknow News
Lucknow News: लखनऊ में बीते मंगलवार देर रात मलिहाबाद थाना क्षेत्र में ऑटो चालक की ओर से इंटरव्यू देकर लौट रही महिला के साथ रेप, लूट और हत्या का मामला सामने आया था। इस मामले में एक तरफ लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने आलमबाग थाने के SO समेत 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। वहीं, अब लखनऊ पुलिस पूरी तरह से ऑटो रेप कांड के बाद सतर्क होती हुई नजर आ रही है। गुरुवार देर रात लखनऊ के आलमबाग, हजरतगंज, चारबाग, तेलीबाग समेत कई चौराहे छावनी में तब्दील होते नजर आए। लिहाजा, लखनऊ पुलिस की अलग अलग टीमें बिना नंबर प्लेट वाले ऑटो की तलाश में जुटी हुई है।
आलमबाग, हजरतगंज समेत कई चौराहों पर रात 2 बजे तक तैनात राशि पुलिस
गुरुवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नर के एक्शन के बाद लखनऊ पुलिस ने ऑटो चालक की तलाश के लिए कई चौराहों पर अपना डेरा जमा लिया। लखनऊ के आलमबाग चौराहे से लेकर अवध बस स्टैंड तक कृष्णा नगर व मानक नगर की पुलिस टीमें चेकिंग करती नजर आयी। मौके पर ऑटो चालकों को रोक रोककर उनके जरूरी दस्तावेजों की जांच करते हुए पहचानपत्र भी देखा गया। मौके पर देर रात ACP विकास कुमार पांडे खुद पहुंचे और पुलिस की सक्रियता का जायजा लिया। देर रात तक चले इस चेकिंग अभियान के दौरान कई ऑटो को सीज किया गया और साथ ही चालानी की कार्रवाई की गई। लखनऊ में बिना नम्बर प्लेट सड़कों पर दौड़ रहे ऑटो व ई रिक्शा चालकों पर सख्ती के लिए इंस्पेक्टर हजरतगंज के नेतृत्व में भी चेकिंग अभियान चलाया गया।
घटना को अंजाम देने वाले ऑटो पर नहीं थी नंबर प्लेट, बिना नम्बर प्लेट वाले ऑटो की आई शामत
आपको बता दें कि मंगलवार देर रात मलिहाबाद में महिला का शव जिस ऑटो में बैठने के बाद शव मिला था, उस ऑटो पर नम्बर प्लेट नहीं थी। लिहाजा, लखनऊ पुलिस महकमे के आला अफसरों के निर्देश पर पुलिस टीमें शहर के अलग-अलग चौराहों पर तैनात रहीं। इस दौरान मुख्य रूप से बिना नंबर प्लेट वाले ऑटो की जांच की गई। लखनऊ के आलमबाग चौराहे पर तैनात रही कृष्णा नगर थाने की पुलिस टीम ने कई बिना नंबर प्लेट वाले ऑटो को सीज किया। इतना ही नहीं, नम्बर प्लेट को माला आदि से छिपाकर संचालित कर रहे ऑटो चालकों पर भी कार्रवाई की गई।
धलल्ले से आलमबाग में संचालित हो रहे बिना नंबर प्लेट के ऑटो
आपको बताते चलें कि चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट वाली कई ऑटो पुलिस ने सीज की, जो आलमबाग क्षेत्र से लेकर अवध बस अड्डे तक संचालित होने के साथ साथ दूसरे इलाकों तक सवारियों को ले जाते हैं। लिहाजा, इस चेकिंग के बीच बिना नम्बर प्लेट वाले ऑटो पर हो रहज कार्रवाई से साफ है कि आलमबाग क्षेत्र में धड़ल्ले से बिना नम्बर प्लेट के ऑटो संचालित हो रहे थे। घटना से पहले अगर पुलिस ने ऐसे वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया होता तो शायद अब तक आरोपी कब्जे में होता या फिर घटना ही न होती।