TRENDING TAGS :
Lucknow News: एक बार फिर गरजा बाबा का बुलडोजर, तोड़ी गईं अवैध झोपड़ियां
Lucknow News: लखनऊ में एक बार फिर बाबा का बुलडोजर चला, और करीब 25 सालों से अवैध रूप से रह रहे लोगों की झोपड़ियां हटाई गईं।
Lucknow News: लखनऊ में एक बार फिर बाबा का बुलडोजर चला, और करीब 25 सालों से अवैध रूप से रह रहे लोगों की झोपड़ियां हटाई गईं। बालू अड्डा इलाके में चले इस अभियान में लगभग 30 झोपड़ियां और 10 दुकानें तोड़ी गईं। यह कार्रवाई एलडीए और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा की गई। अधिकारियों ने मौके पर बताया कि इन लोगों को तीन दिन पहले चेतावनी दी गई थी कि वे अपना सामान हटा लें। हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्हें किसी भी विभाग से नोटिस नहीं दी गई थी।
पिछले 25 सालों से वाहन रहने वाले शिवम कश्यप ने बताया कि मेरा तो जन्म ही यहीं हुआ है, दो दिन पहले एलडीए की टीम यहाँ आई और अधिकारियों ने कहा कि दो दिन में अपना सामान यहाँ से हटा लें। लेकिन 25 से जमाई गृहस्थी को हम सब दो दिन कैसे हटा दें। सरकार ने कहा कि अगर किसी को कहीं हटाया जाएगा तो उसे कहीं और बसाया भी जाएगा लेकिन इस सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया। जब चुनाव का समय आता है तो यही सरकार हाथ जोड़कर हमसे वोट माँगती है लेकिन अब यही सरकार हमें हमारे घर से अलग कर दे रही है। इतनी ठंड में हम सब कहाँ जाएँगे।
मंदिर से भगवान भी नहीं हटाने दिये
शिवम ने बताया कि अधिकारियों ने इतना भी समय नहीं दिया कि हम मंदिर से भगवान की मूर्तियां तक हटा सकें। इन लोगों में हमारे मंदिर और भगवान की मूर्तियां तक तोड़ दी।
चौकी और थाने पर जाता है 1500 रुपये
यहीं के निवासी ने बताया कि यहाँ के हर दुकानदार से थाने और चौकी में पैसा जाता है। हर महीने हर दुकानदार 1500 रुपये थाने और चौकी दोनों जगह देता है। यह पैसा सिर्फ़ इसलिए दिया जाता है कि यहाँ के रहने वाले लोगों को हटाया नहीं जाएगा।