×

Lucknow News: पीवी सिंधु व लक्ष्य सेन शानदार जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में

Lucknow News: भारत की पीवी सिंधु व लक्ष्य सेन ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में उम्दा जीत से अभियान शुरू करते हुए क्रमश: महिला व पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

Ashutosh Tripathi
Published on: 27 Nov 2024 7:42 PM IST
Badminton players PV Sindhu and Lakshya Sen with a spectacular win in the pre-quarter final
X

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु व लक्ष्य सेन शानदार जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में: Photo- Newstrack

Lucknow News: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत की पीवी सिंधु व लक्ष्य सेन ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में उम्दा जीत से अभियान शुरू करते हुए क्रमश: महिला व पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

Photo- Newstrack

दूसरी वरीय मालविका बंसोड, पांचवीं वरीय अनुपमा उपाध्याय महिला एकल और तीसरी वरीय किरन जार्ज व आठवीं वरीय आयुष शेट्टी पुरुष एकल के अंतिम 16 में पहुंच गए। शीर्ष वरीय अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रैस्टो की भारतीय जोड़ी के साथ श्रुति मिश्रा व प्रिया कोन्जेंगबम ने भी महिला युगल प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

Photo- Newstrack

पीवी सिंधु ने शानदार जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

योनेक्स सनराइज बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में आयोजित 2,10,000 अमेरिकी डालर की इनामी राशि वाली चैंपियनशिप में महिला एकल में ओलंपिक रजत विजेता व शीर्ष वरीय पीवी सिंधु ने उभरती हुई भारतीय स्टार अनमोल खरब के खिलाफ 21-17, 21-15 से जीत दर्ज की।

Photo- Newstrack

एशिया टीम चैंपियनशिप की स्वर्ण विजेता अनमोल ने कुछ बेहतरीन शॉट खेलते हुए बढ़त बनाई लेकिन दो साल बाद चैंपियनशिप में उतरी सिंधु ने अपने अनुभव का खासा इस्तेमाल करते हुए पहला गेम कुछ संघर्ष के बाद जीता। दूसरे गेम में सिंधु शुरु में पिछड़ गयी थी लेकिन उन्होंने जोरदार कोर्ट कवरेज से वापसी की। सिंधु के सामने अब भारत की ही इरा शर्मा की चुनौती होगी।

Photo- Newstrack

पुरुष एकल में शीर्ष वरीय लक्ष्य सेन ने मलेशिया के क्वालीफायर शोलेह ऐदिल को आसानी से सीधे गेम में 21-12, 21-12 से हराया। चैंपियनशिप में 2022 में उपविजेता रही दूसरी वरीय मालविका बंसोड ने पोलैंड की विक्टोरिया को 21-16, 21-7 से हराया।

महिला युगल में प्रिया कोन्जेंगबम के साथ उतरी उत्तर प्रदेश की श्रुति मिश्रा ने भारत की वैष्णवी खेडेकर व अलीशा खान को 21-14, 21-12 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वालीफायर से मुख्य ड्रा में पहुंची यूपी की मानसी सिंह को थाईलैंड की चौथी वरीय पोर्नपिचा चोइइकेवोंग ने 13-21, 21-14, 21-17 से हराया।

Photo- Newstrack

महिला युगल के पहले दौर में पिछले संस्करण की उपविजेता भारत की अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रैस्टो की शीर्ष वरीय जोड़ी ने भारत की इशु मलिक व तनु मलिक को 21-12, 21-10 से हराया।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story