TRENDING TAGS :
Lucknow News: सपा विधायक अतुल प्रधान का लखनऊ मेल में चोरी हुआ बैग, रेलवे पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े किए सवाल
Lucknow News: घटना के बाद सपा विधायक ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर GRP पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने रेलवे की ओर से आम नागरिकों के लिए की जा रही सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े किए हैं।
Lucknow Atul Pradhan Akhilesh Yadav News (Image From Social Media)
Lucknow News: रेलवे में आम नागरिकों और उनके सामान की सुरक्षा में दिख रही लापरवाही को लेकर लगातार तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। लेकिन अब रेलवे की अव्यवस्थाओं के घेरे में सिर्फ आम नागरिक ही नहीं बल्कि VVIP लोग भी आते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, मेरठ जिले के सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान का ट्रेन से सफर के दौरान बैग चोरी हो गया। घटना के बाद सपा विधायक ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर GRP पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने रेलवे की ओर से आम नागरिकों के लिए की जा रही सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े किए हैं।
लखनऊ मेल की बोगी से चोरी हुआ बैग, हापुड़ से शुरू किया था सफर
सपा विधायक अतुल प्रधान ने GRP पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वे 2 तारीख को ट्रेन संख्या 12230 लखनऊ मेल से हापुड़ से लखनऊ के लिए सफर कर रहे थे। सफर के दौरान वे कोच संख्या H-1 के सीट संख्या A-4 पर मौजूद थे। उनका कहना है कि लखनऊ पहुंचने पर देखा तो उनका काले रंग का बैग गायब मिला। मौके ओर कोच में काफी खोजबीन की गई लेकिन बैग नहीं मिला। उन्होंने बताया कि बैग में जरूरत के सामान के साथ कुछ जरूरी दस्तावेज भी थे। बैग को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया।
सपा विधायक ने सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े किए सवाल
सपा विधायक अतुल प्रधान की ओर से शिकायत मिलने के बाद लखनऊ GRP पुलिस जांच में जुट गई है। इसके साथ ही उन्होंने रेलवे की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भारतीय रेलवे की व्यवस्था सबसे अधिक लचर हैं। पहले तो ट्रेन 2 से 3 घंटे लेट चल रही है और ऊपर से सुरक्षा व्यवस्था शून्य है। लखनऊ मेल जैसी ट्रेन के एसी-1 जैसी बोगी से भी बैग चोरी हो गया। इस घटना से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि रेलवे स्टेशन और रेलगाड़ियो में कितनी चोरियां प्रतिदिन हो रही होंगी। उन्होंने आगे कहा कि इस समय पर ना गाड़ी समय से चल रही है और ना सुरक्षा हो रही है।