TRENDING TAGS :
Lucknow News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर मौलाना ख़ालिद ने जताई नाराजगी
Lucknow News : गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सर्व धर्म समन्वय सभा का आयोजन किया, जिसमें सभी धर्मों के धर्मगुरु एवं धर्म प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
Lucknow News : गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सर्व धर्म समन्वय सभा का आयोजन किया, जिसमें सभी धर्मों के धर्मगुरु एवं धर्म प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं पर हिंसा का भारत का प्रत्येक मुसलमान कड़ा विरोध करता है। किसी धार्मिक स्थल को तोड़ने, बेगुनाहों का कत्ल करने की इजाजत इस्लाम नहीं देता और इस तरह के लोग मुसलमान नहीं हो सकते हैं।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने कहा कि अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर अत्याचार, शोषण और मंदिरों को विध्वंस करने की बांग्लादेश में हो रही घटनाओं से पूरा विश्व स्तब्ध है। बांग्लादेश सरकार एवं सेना, कट्टरपंथियों एवं दंगाइयों का पूरा साथ दे रह है, जो शेख हसीना के तख्ता पलटने के बाद से शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के व्यापारिक प्रतिष्ठानों, घरों, मंदिरों को न केवल निशाना बनाया जा रहा है, बल्कि नरसंहार, बलात्कार एवं शोषण चरम सीमा पर किया जा रहा है। उन्होंने इन घटनाओं का असर भारत में आपसी भाईचारे एवं धार्मिक सौहार्द पर पड़ सकता है।
सूफियान निजामी ने कहा कि हम इस तरह की नापाक हरकतों की घोर निंदा करते हैं। बांग्लादेश को 1971 के इतिहास को स्मरण करना होगा। अगर भारत सहायता न करता तो वह पाकिस्तान का सदैव गुलाम बना रहता और आज वह फिर पाकिस्तान का गुलाम बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में मुस्लिम समाज का बहुत बड़ा योगदान है। हम अशफाक उल्ला खान को कैसे भूल सकते हैं। आज कट्टरपंथी, जिनका वास्तविक धर्म के सिद्धांतों से कोई लेना देना नहीं हैं, धार्मिक सौहार्द को खत्म करने का कार्य कर रहे हैं।