×

Lucknow News: चारबाग स्टेशन पर पकड़ी गई 1.93 करोड़ की प्रतिबंधित ड्रग्स, ट्रेन से हो रही थी सप्लाई

Lucknow News: प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन ड्रग्स कुल तीन पैकेज में पकड़ी गई है। इनमें पैकेज संख्या 01 से 08 तक कुल 08 गत्तों के भीतर छोटे बॉक्स प्रति गत्ता कुल 120 बॉक्स मिले थे। इन बॉक्स पर मार्का ओम बेस्ट क्वालिटी लिखा मिला।

Santosh Tiwari
Published on: 16 Nov 2024 9:40 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: चारबाग स्टेशन पर शनिवार को जीआरपी ने मुखबिर की सूचना पर 1.93 करोड़ की प्रतिबंधित ड्रग्स पकड़ी है। प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन ड्रग्स छपरा लखनऊ एक्सप्रेस 15053 की पार्सल बोगी से भेजी जा रही थी। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रेन की पार्सल बोगी में तलाशी अभियान चलाया। इसके बाद बोगी से तीन पार्सलों में प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद की गई। चारबाग जीआरपी थाने में इस मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

तीन अलग अलग पार्सल में पकड़ी गई खेप

प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन ड्रग्स कुल तीन पैकेज में पकड़ी गई है। इनमें पैकेज संख्या 01 से 08 तक कुल 08 गत्तों के भीतर छोटे बॉक्स प्रति गत्ता कुल 120 बॉक्स मिले थे। इन बॉक्स पर मार्का ओम बेस्ट क्वालिटी लिखा मिला। हर बॉक्स में 30 ML लगभग के 9 प्लास्टिक वायल मिले (पेंदे मे AK स्वस्तिक चिन्ह) लगा था। दूसरे पैकेज संख्या 9 से 20 तक कुल 12 गत्तों के भीतर 120 बॉक्स मिले थे। जिसमें मार्का ओम बेस्ट क्वालिटी लिखी मिली। इसमें प्रति बॉक्स 100 प्लास्टिक एमपुल मिले। पैकेज संख्या 09 से 20 में कुल 12 गत्ता बरामद हुए। वहीं, तीसरे पैकेज संख्या 21 से 38 तक कुल 18 गत्ता के भीतर प्रति गत्तों में 150 पॉली बैग में कुल 100 एमपुल मिले हैं। बरामद ऑक्सीटोसिन की कीमत 1,93,73,904 बताई गई है।

पार्सल पर अंकित था इनका पता

जांच के दौरान सामने आया कि पार्सल पर भेजने वाले का पता संतोष सिंह निवासी तेलपा छपरा बिहार लिखा था। जबकि जिसके लिए भेजा गया उसका पता राम लोटन पुत्र अंगनू निवासी ग्राम चांदी लहरपुर जिला सीतापुर लिखा हुआ है। मामले में औषधि प्रसाधन अधिनियम के अंतर्गत व धारा 318(4)/319(2)/338/336 बीएनएस व पार्सल मिथ्या घोषणा अंतर्गत 163 रेल्वे एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story