×

Lucknow News: वकील Vs पुलिस! बार एसोसिएशन के अल्टीमेटम के बाद बैकफुट पर आई लखनऊ पुलिस, 5 पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर, नहीं होगा कमिश्नर ऑफिस का घेराव

Lucknow News: इस पूरे मामले को लेकर सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार कुशवाहा की ओर से मंगलवार देर शाम लखनऊ पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

Hemendra Tripathi
Published on: 19 March 2025 11:22 AM IST
Lucknow News: वकील Vs पुलिस! बार एसोसिएशन के अल्टीमेटम के बाद बैकफुट पर आई लखनऊ पुलिस, 5 पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर, नहीं होगा कमिश्नर ऑफिस का घेराव
X

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ में होली की रात से शुरू हुआ लखनऊ पुलिस और वकीलों के बीच का विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा था। तेजी से हो रही लखनऊ बार, अवध बार और सेंट्रल बार एसोसिएशन की बैठक के बाद सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने मंगलवार देर शाम लखनऊ पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए बुधवार को कमिश्नर ऑफिस के घेराव की चेतावनी दे दी, जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने बैकफुट पर आते हुए विभूतिखंड थाने के 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। अब इस मामले में आगे की रणनीति पर विचार कर रहा है।

अध्यक्ष की चेतावनी के बाद 5 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

आपको बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार कुशवाहा की ओर से मंगलवार देर शाम लखनऊ पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। इसके लिए पुलिस महकमे के उच्चाधिकारियों को बुधवार दोपहर 1 बजे तक का समय दिया गया था। अल्टीमेटम जारी होते ही लखनऊ पुलिस के आला अफसर एक्शन में आए और देखते ही देखते विभूतिखंड थाने में पंकज कुमार सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक, सैय्यद अहमद मेंहदी जैदी, उपनिरीक्षक (SI), योगेश कुमार सेंगर, उपनिरीक्षक (SI), शुभम त्यागी, उपनिरीक्षक (UT)और अमित कुमार यादव, आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया गया।

पुलिस के एक्शन के बाद वकीलों ने कमिश्नर ऑफिस के घेराव का प्लान किया कैंसिल

पुलिस की ओर से इस कार्रवाई के बाद Newstrack की ओर से हुई बातचीत में लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश तिवारी ने कहा कि फिलहाल पुलिस ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई तेज करते हुए 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है। लिहाजा, मौजूदा स्थिति को देखते हुए कमिश्नर ऑफिस के घेराव का प्लान रद्द कर दिया गया है। वहीं, लखनऊ बार के उपाध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि कमिश्नर ऑफिस के घेराव का प्लान रद्द करते हुए बुधवार दोपहर कोर्ट में तीनों एसोसिएशन की एक संयुक्त बैठक रखी गयी है, जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।

पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े थे पुलिसकर्मी

आपको बता दें कि बीते 14 मार्च को लखनऊ के विभूतिखंड थाने में किसी मामले में पैरवी के लिए पहुंचे वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच भारी विवाद हुआ था। इसी विवाद के बीच वकीलों ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने के साथ साथ वकीलों पर पेशाब करने का भी आरोप लगाया था। इस पूरे प्रकरण में वकीलों के भारी विरोध के बाद 9 पुलिसकर्मियों और 150 वकीलों पर मुकदमा दर्ज किया गया। वकीलों ने मांग रखी कि दोषी पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द सस्पेंड करते हुए वकीलों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाए। इसी मांग के चलते बीते 3 दिनों से लखनऊ बार, अवध बार और सेंट्रल बार एसोसिएशन की बैठक चल रही थी।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story