×

UP में 23 IAS अफसरों का बैच बदला, हाईकोर्ट के आदेश पर हुआ परिवर्तन

UP News: स्टेट कोटे के 16 आईएएस अफसरों को पूर्व में 2010 बैच आवंटित किया गया था। उन्हें अब 2009 बैच दिया गया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 27 Jun 2024 5:48 AM GMT
lucknow news
X

यूपी में 23 आईएएस अफसरों का बैच बदला (न्यूजट्रैक)

UP News: केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने स्टेट कोटे के 23 आईएएस अफसरों को पूर्व में आवंटित बैच के स्थान पर उससे एक पहले का बैच आवंटित कर दिया है। एक ही चयन सूची में इन अधिकारियों के मुकाबले उनके वरिष्ठ अधिकारियों की सेवा अवधि कम थी। जिसके चलते इन 23 आईएएस अफसरों को भी एक बाद का बैच आवंटित हो गया था। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अधिकारियों के बैच में परिवर्तन किया गया है।

स्टेट कोटे के 16 आईएएस अफसरों को पूर्व में 2010 बैच आवंटित किया गया था। उन्हें अब 2009 बैच दिया गया है। इन अफसरों में इंद्र विक्रम सिंह, हीरा लाल, राम योग्य मिश्रा, शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह, फैसल आफताब, दीप चंद्र, अमर नाथ उपाध्याय, डॉ. अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह, श्रीश चंद्र वर्मा, सुशील कुमार मौर्य, मानवेंद्र सिंह, अटल कुमार राय और नरेंद्र प्रसाद पांडेय के नाम शामिल है।

इसी तरह से स्टेट कोटे के सात आईएएस अफसरों को पूर्व में 2015 बैच आवंटित किया गया था। अब इन्हें 2014 बैच आवंटित कर दिया गया है। जिन अफसरों को 2014 बैच आवंटित किया गया है। उनमें श्याम बहादुर सिंह, पवन कुमार गंगवार, ब्रजेश कुमार, हरिकेश चौरसिया, महेंद्र सिंह, रविंद्र पाल सिंह और अनिल कुमार के नाम शामिल हैं।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story