TRENDING TAGS :
Lucknow News: स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस: कुलपति ने दी युवाओं को प्रेरणा
Lucknow News: बीबीएयू कुलपति प्रो. एसके द्विवेदी ने सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई देते हुए युवाओं को प्रेरित किया कि वे स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का अनुसरण करते हुए देशहित में कार्य करें।
Lucknow News: राजधानी के बीबीएयू में रविवार को स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 का लाइव प्रसारण किया गया। जिसमें पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद की युवा पीढ़ी पर विश्वास को दर्शाया। उन्होंने विकसित भारत की यात्रा में युवाओं के योगदान की महत्ता पर भी चर्चा की। जैसे ही प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं का सामर्थ्य ही भारत को विकसित भारत बनाएगा सभागार तालियों की गूंज से गूंज उठा।
मोदी ने विकसित भारत, युवा शक्ति, अमृतकाल और भारत के भविष्य पर बात की। उन्होंने कहा बिना लक्ष्य के जीवन नहीं होता, यह जीवन जीने की जड़ी बूटी होती है। जो लोग कहते हैं छोड़ो यार होता रहता है, कुछ बदलने की क्या जरूरत है क्यों सर खपाते हो, इस भावना के लोग मरी हुई लाश से ज्यादा कुछ नहीं होते। मोदी ने 3 हजार से ज्यादा युवाओं को संबोधित किया। संबोधन से पहले पीएम ने युवाओं की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी देखी। वहां मौजूद युवाओं से बातचीत की। उनके प्रोजेक्ट मॉडल भी देखे। यह कार्यक्रम 11 जनवरी से शुरू हुआ है। आज दूसरा दिन है। दरअसल, पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2024 को एक लाख गैर-राजनीतिक युवाओं को जन प्रतिनिधि के रूप में राजनीति में लाने की बात कही थी। ये कार्यक्रम उसी का हिस्सा है।
कुलपति प्रो. एसके द्विवेदी ने सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई देते हुए युवाओं को प्रेरित किया कि वे स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का अनुसरण करते हुए देशहित में कार्य करें। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति वह ताकत है। जिनके कंधों पर किसी भी राष्ट्र का सुनहरा भविष्य निर्भर करता है। वहीं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों पर अपने विचार प्रस्तुत किए और वर्तमान समय में युवा शक्ति की महत्ता को रेखांकित किया।