×

Lucknow News: रात के समय इन इलाकों में बरतें सावधानी, हवा हो रही जहरीली

Lucknow News: अलीगंज क्षेत्र का सबसे बुरा हाल है। शुक्रवार को रात तीन बजे प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण इलाका रेड जोन में पहुंच गया। यहां की हवा लखनऊ में सबसे अधिक जहरीली है।

Abhishek Mishra
Published on: 26 Oct 2024 11:00 AM IST
Lucknow News: रात के समय इन इलाकों में बरतें सावधानी, हवा हो रही जहरीली
X

Lucknow News: राजधानी के कुछ इलाकों की हवा जहरीली हो रही है। इसका सबसे मुख्य कारण प्रदूषण है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के मानक तय करने से स्थिति की गंभीरता का पता लगाया जा रहा है। रात में पारा लुढ़कने के साथ हवा की स्थिति बद से बदतर होती नजर आ रही है।

अलीगंज की हवा सबसे जहरीली

शहर के अलीगंज क्षेत्र का सबसे बुरा हाल है। शुक्रवार को रात तीन बजे प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण इलाका रेड जोन में पहुंच गया। यहां की हवा लखनऊ में सबसे अधिक जहरीली है। हवा में मौजूद धूल और गंदगी के अति सूक्ष्म कण पीएम-2.5 का स्तर बढ़ जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पीएम 2.5 का स्तर 425 पहुंच गया है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक हवा सबसे ज्यादा जहरीली है।

इन क्षेत्रों की हवा हो रही दमघोटू

इसके अलावा शहर के तीन अन्य बड़े क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से हवा दमघोटू होती जा रही है। इनमें तालकटोरा, लालबाग और गोमती नगर क्रमशः शामिल हैं। सभी इलाकों में दिनभर अत्यधिक वाहनों का आवागमन होता रहता है। जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है। तालकटोरा क्षेत्र में जहरीली हवा का कारण वहां स्थित इंडस्ट्रियल एरिया भी है। लालबाग में भी दिन भर वाहनों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। गोमतीनगर में रात के समय तक लोग घूमते निकलते हैं।

हर जोन का क्या है मतलब

हरा- वायु गुणवत्ता हरा है तो स्थिति संतोषजनक, खतरा नहीं

पीला- सामान्य लेकिन सांस के मरीजों के लिए मुश्किल

नारंगी- सांस के मरीजों और गंभीर बीमारियों के रोगियों के लिए मुश्किल

लाल- लंबे समय तक संपर्क में रहने से श्वसन संबंधी बीमारी

गहरा लाल-स्वस्थ लोगों पर भी प्रभाव। बीमारियों से पीड़ित लोगों में फेफड़े संबंधी समस्या



Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story