TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ में इन मार्गों पर निकलने से बचें! भीम आर्मी के प्रदर्शन और VVIP कार्यक्रमों के चलते 16 प्रमुख मार्गों का हुआ रुट डायवर्जन
Lucknow News: लखनऊ ट्रैफिक विभाग की ओर से सोमवार सुबह 6 बजे से सभी प्रमुख कार्यक्रमों की समाप्ति तक उन 16 मार्गों पर निकलना प्रतिबंध रहेगा।
Lucknow News
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह से ही भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन के चलते परिवर्तन चौक पर जमा होना शुरू हो गए। इस बड़े प्रदर्शन के साथ साथ लखनऊ में सोमवार को कई बड़े आयोजनों के लिहाज से हजरतगंज क्षेत्र से जुड़े करीब 16 मार्गों का ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। लखनऊ ट्रैफिक विभाग की ओर से सोमवार सुबह 6 बजे से सभी प्रमुख कार्यक्रमों की समाप्ति तक उन 16 मार्गों पर निकलना प्रतिबंध रहेगा।
अयोध्या रोड पर एक लेन पर काम के चलते रहेगा रुट डायवर्जन
आपको बता दें कि अयोध्या रोड पर 4 से 19 मार्च तक दाएं तरफ की लेन पर काम किया जाएगा। जिस लेन पर काम चलेगा, उसका ट्रैफिक उस लेन को छोड़कर मटियारी चौराहे से होते हुए जाएगा। वहीं, गोसाईगंज-बनी-मोहान मार्ग (NH-136) पर अनूपगंज में पड़ने वाले रेलवे क्रासिंग संख्या 188 पर 4 लेन रेल उपरिगामी ब्रिज बनाने का काम किया जाना है। यहां भी 1 मार्च से आगामी 31 अगस्त मोहनलालगंज से गोसाईगंज जाने वाला ट्रैफिक मोहनलालगंज गोसाईगंज रास्ते पर नहीं जा सकेगा। ये ट्रैफिक मोहनलालगंज से किसान पथ होते हुए कबीरपुर से गोसाईगंज आवागमन करेगा।
IT चौराहे से हजरतगंज जाने के लिए इन मार्गों का करें उपयोग
यदि वाहन चालक IT चौराहे से हजरतगंज जाना चाहते हैं तो निशातगंज, गोल मार्केट, PAC मुख्यालय तिराहा, नया सर्वाेदय नगर पुल होकर जा सकेंगे। इसके साथ ही हनुमान मंदिर सेतु तिराहा से वाहन हजरतगंज के बजाए हनुमान सेतु तिराहा, सुशीला स्मृतिका, पेपर मिल, RR बंधा, संकल्प वाटिका, बैकुण्ठधाम, 1090 चौराहा होकर जा सकेंगे। पेपरमिल तिराहा से वाहन हजरतगंज के बजाए पेपर मिल तिराहा से RR बंधा होकर गुजर सकेंगे।पेपरमिल तिराहा से वाहन हजरतगंज के बजाए संकल्प वाटिका तिराहा, बैकुंठ धाम, पीएनटी बालू अड्डा, 1090 चौराहा होकर गुजर सकेंगे।
इन मार्गों पर भी रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
- अन्य सभी मार्गों के साथ साथ लखनऊ में निशातगंज से वाहन हजरतगंज के बजाए सिकन्दरबाग चौराहे, यूपी टेक चौराहा, चिरैयाझील तिराहा होकर गुजर सकेंगे।
- इसके साथ ही सहारागंज से वाहन डनलप तिराहे के बजाए सप्रू मार्ग तिराहा, सिकन्दरबाग चौराहा होकर गुजर सकेंगे। चौक, टीले वाली मस्जिद से वाहन हजरतगंज के बजाए डालीगंज पुल तिराहा, इक्का तांगा स्टैण्ड, नदवा बंधा रोड, आईटी चौराहा होकर गुजर सकेंगे।
- डालीगंज पुल तिराहा से हजरतगंज चौराहे के लिए जाने वाले वाहन क्लार्क अवध तिराहा से चिरैया झील, सिकन्दरबाग होकर गुजर सकेंगे। वहीं, कैसरबाग से वाहन चालक अपने वाहन के साथ हजरतगंज के बजाए सुभाष चौराहा, क्लार्क अवध तिराहा, चिरैया झील, सिकन्दरबाग होकर गुजर सकेंगे। चिरैयाझील से के0डी0 सिंह स्टेडियम तिराहा एवं चिरैया झील तिराहा से हिन्दी संस्थान तिराहा की तरफ वाहन संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
- बताते चलें कि चारबाग से वाहन हजरतगंज के बजाए रॉयल होटल तिराहा से सिसेंडी तिराहा, लाल बहादुर शास्त्री तिराहा, लालबत्ती, सुपरमार्केट तिराहा से कैसरबाग अशोकलाट चौराहा होकर गुजर सकेंगे। वहीं, 1090 चौराहा से वाहन हजरतगंज के बजाए बंदरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, एनेक्सी चौराहा, सिसेंडी तिराहा, रॉयल होटल या कैण्ट होकर गुजरेंगे।
• लालबाग के नॉवेल्टी चौराहा से सभी वाहन हजरतगंज के बजाए लालबाग चौराहा, नूर मंजिल तिराहा, कैसरबाग अशोकलाट चौराहा, सुभाष चौराहा होकर ही गुजरेंगे। वहीं, पार्क रोड चौराहा से वाहन हजरतगंज के बजाए डीएसओ चौराहा, सिसेंडी तिराहा होकर गुजर सकेंगे।
- ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी हुई सूची के अनुसार, डीएसओ चौराहा, कैपिटल तिराहे, सप्रू मार्ग तिराहा, श्रीराम टॉवर तिराहा ,नवल किशोर रोड तिराहा से हजरतगंज की ओर वाहनों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अहिमामऊ अंडरपास चौराहे से यात्रियों के साथ आवागमन करने वाली रोडवेज बसें अर्जुनगंज बाजार के बजाए शहीद पथ होकर गुजर सकेंगी।
प्रतिबंधित मार्ग सिर्फ इन वाहनों का होगा संचालन, इमरजेंसी के लिए जारी हुआ नंबर
आपको बताते चलें कि लखनऊ पुलिस की ओर से प्रतिबंधित हुए मार्गों से सिर्फ स्कूली वाहन, ऐंबुलेंस, फायर विभाग के वाहन, शव वाहन ही गुजर सकेंगे। इसके साथ ही किसी भी इमरजेंसी के लिए लखनऊ यातायात पुलिस की ओर से शहर के ट्रैफिक के कंट्रोल रूम का नंबर 9454405155 जारी किया गया है। किसी भी तरह की समस्या होने पर ट्रैफिक पुलिस से संपर्क कर सकते हैं।