×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: संभल घटना पर न्याय की माँग को लेकर लखनऊ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

Lucknow News: जल्द ही संभल की घटना को लेकर आरोपियों के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो देश में अशांति पैदा हो सकती है।

Network
Newstrack Network
Published on: 3 Dec 2024 3:56 PM IST
Lucknow News: संभल घटना पर न्याय की माँग को लेकर लखनऊ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
X

संभल घटना पर न्याय की माँग को लेकर लखनऊ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन   (photo: Newstrack.com) 

Lucknow News: संभल की घटना को लेकर भीम पार्टी के समर्थकों में काफी आक्रोश नजर आ रहा है। मंगलवार संभल की घटना को लेकर भीम पार्टी के समर्थकों ने लखनऊ कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया और जमकर प्रदर्शन किया। समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए संभल की घटना को लेकर देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि एक लंबे समय से देश में अराजकता का माहौल पैदा करने का काम किया जा रहा है, इसको लेकर देश भर में आक्रोश व्याप्त है। जल्द ही संभल की घटना को लेकर आरोपियों के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो देश में अशांति पैदा हो सकती है। इस घटना की निष्पक्ष जाँच माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में करायी जाये और अज्ञात के नाम पर निर्दोष लोगों को न फँसाया जाये एवं निर्दोष लोगों को तत्काल छोड़ा जाये।


गलत मैनेजमेन्ट के कारण हुआ घोर अराजकता एवं दंगा

आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव अनिकेत धानुक में कहा कि उ0प्र0 सरकार के स्थानीय प्रशासन के गलत मैनेजमेन्ट के कारण यहाँ पर घोर अराजकता एवं दंगा हुआ। इस दंगे में चार नवयुवकों की जान चली गई एवं कई आम नागरिक और पुलिस कर्मी घायल हुए महोदया यहाँ पर आज तक लोग घर से बाहर निकल नहीं रहे हैं पुलिस के अनुचित रवैये के कारण लोगों में भय बना हुआ है। इसीलिए हम चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द इस मामले में न्याय करे।





\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story