×

Lucknow News: पुलिस और नगर निगम की मिलीभगत से सड़कों पर कब्जा और जल भराव, नाराज व्यापारियों ने विधायक से की मुलाकात

Lucknow News Today: भूतनाथ मार्केट से कई बार अतिक्रमण हटाए जाने के बावजूद सड़कों पर दबंगों द्वारा अस्थाई अतिक्रमण किए जाने की समस्या ने व्यापारियों को परेशान कर दिया है।

Virat Sharma
Published on: 2 March 2025 4:08 PM IST
Lucknow News Today Bhoothnath Market Capture of Bullies and Water Logging on Roads
X

Lucknow News Today Bhoothnath Market Capture of Bullies and Water Logging on Roads 

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भूतनाथ मार्केट में जल भराव और अतिक्रमण की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्वी क्षेत्र के विधायक ओपी श्रीवास्तव से मुलाकात की। व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान इन दोनों गंभीर मुद्दों पर चर्चा की।

भूतनाथ मार्केट से कई बार अतिक्रमण हटाए जाने के बावजूद सड़कों पर दबंगों द्वारा अस्थाई अतिक्रमण किए जाने की समस्या ने व्यापारियों को परेशान कर दिया है। भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल विधायक से मिला। इस दौरान व्यापारियों ने बताया कि नगर निगम द्वारा कई बार अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया, लेकिन पुलिस और नगर निगम कर्मचारियों की मिलीभगत से अभियान समाप्त होते ही दबंग फिर से सड़कों पर कब्जा कर लेते हैं।

विधायक से समाधान की उम्मीद

भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और व्यापारी नेताओं ने विधायक ओपी श्रीवास्तव से इस समस्या का समाधान शीघ्र करने की मांग की है।और यह बताया कि अतिक्रमण हटाने के बाद स्थानीय पुलिस की जिम्मेदारी बनती है कि वह दोबारा अतिक्रमण न होने दे।

जल भराव की समस्या भी गंभीर

इसके अतिरिक्त व्यापारियों ने भूतनाथ मार्केट में जल भराव की समस्या भी विधायक के सामने रखी। भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और व्यापारी नेताओं ने बताया कि जलभराव से व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है, जो ग्राहकों को आने-जाने में असुविधा उत्पन्न कर रहा है।

वहीं विधायक ओपी श्रीवास्तव ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

प्रतिनिधिमंडल में ये सदस्य थे शामिल

प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के लखनऊ इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव, भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल, सुमित सिंह, प्रमोद बंसल, दिनेश शर्मा, मोहम्मद उबेद आदि व्यापारी नेता शामिल थे।

Admin 2

Admin 2

Next Story