TRENDING TAGS :
UP Teacher Bharti: 4512 ऐडेड स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती को लेकर बड़ा फैसला, शासन को भेजा गया प्रस्ताव
UP Teacher Bharti: यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) के पदों पर 4512 शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेजा है।
up teacher bharti
UP Teacher Bharti: उत्तर प्रदेश में 4512 सहायता प्राप्त हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया राजकीय विद्यालयों की चयन नियमावली के तहत होगी। जिससे सालों से चली आ रही पात्रता और नियुक्ति विवाद की स्थिति अब समाप्त हो जाएगी।
यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) के पदों पर 4512 शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेजा है। उल्लेखनीय है कि अब तक एक ही बोर्ड के दो अलग-अलग संस्थानों में अलग शैक्षिक योग्यता के आधार पर भर्ती प्रक्रिया संपन्न होती थी। जिससे अभ्यर्थियों के बीच असमंजस की स्थिति रहती थी। ऐसे में इस विवाद को समाप्त करने के लिए यूपी बोर्ड ने शासन को प्रस्ताव भेजा है।
शासन को भेजे गये प्रस्ताव में कहा गया है कि इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम, 1921 के स्थान पर राजकीय स्कूलों की एलटी ग्रेड और प्रवक्ता नियमावली के तहत ही चयन प्रक्रिया लागू की जाए।
सहायता प्राप्त विद्यालयों में होगी शिक्षकों की भर्ती
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 4163 पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा नवगठित आयोग द्वारा कराई जाएगी। इन 4163 पदों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 3539 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 624 पद शामिल हैं।
9043 पदों पर भी होनी है भर्ती
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 2460 राजकीय हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों में कुल 9043 खाली चल रहे पदों की जानकारी भेज दी है। इनमें सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) के 7385 पद (2525 महिला, 4860 पुरुष) और प्रवक्ता के 1658 पदों के भर्ती प्रक्रिया संपन्न करायी जाएगी।