×

Lucknow News: नवाबों के शहर में बॉडीबिल्डर्स के बीच महामुकाबला, देश भर से 300 से अधिक एथलीट और 100 अधिकारियों के बीच होगा मुकाबला

इस प्रतियोगिता में देशभर से 300 से ज्यादा एथलीट और 100 अधिकारी शामिल होंगे, जो लखनऊ के शालीमार पैराडाइज़ टाउनशिप स्थित रीगल क्लब एंड रिसॉर्ट्स में पांच सितारा सुविधाओं के बीच प्रतिस्पर्धा करेंगे।

Virat Sharma
Published on: 21 Feb 2025 7:46 PM IST
Lucknow News
X

Photo- Social Media 

Lucknow News : लखनऊ में 14वां फेडरेशन कप 2025 जिसमें पुरुष और महिला बॉडीबिल्डिंग समेत अन्य फिजिक स्पोर्ट्स का होगा प्रदर्शन जहां देशभर के प्रमुख बॉडीबिल्डिंग और फिजिक एथलीटों के लिए एक शानदार मंच तैयार किया जाएगा। जिसमें सीनियर पुरुष बॉडीबिल्डिंग, पुरुष स्पोर्ट्स फिजिक और महिला मॉडल फिजिक का प्रदर्शन होगा। यह प्रतियोगिता यूपी बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन और लखनऊ बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित की जाएगी।

खिलाड़ियों को मिलेगा प्रेरणा: जतिन वर्मा

जेएसवी फाउंडेशन के जतिन वर्मा ने इस आयोजन के महत्व को बताते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करती हैं और देश के युवाओं को खेल के क्षेत्र में प्रेरित करती हैं। इन कार्यक्रमों के आयोजन में जेएसवी फाउंडेशन का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। तो वहीं यूपी बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद अहमद कुरैशी ने प्रतियोगिता की उत्कृष्टता पर जोर देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी भाग लेने वाले एथलीटों और अधिकारियों को उच्चतम स्तर की सुविधाएं प्रदान की जाएं।

आईबीबीएफ का समर्थन

भारतीय बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन ने खिलाड़ियों की वर्षों की मेहनत और त्याग को मान्यता देते हुए कहा कि वे चैंपियन एथलीटों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। आईबीबीएफ के अध्यक्ष स्वामी रमेश और महासचिव चेतन एम पठारे ने प्रतियोगिता की सफलता की उम्मीद जताई और एथलीटों को शुभकामनाएं दीं।

चैंपियनशिप में 300 से अधिक एथलीट और 100 अधिकारियों का भाग लेना

इस प्रतियोगिता में देशभर से 300 से ज्यादा एथलीट और 100 अधिकारी शामिल होंगे, जो लखनऊ के शालीमार पैराडाइज़ टाउनशिप स्थित रीगल क्लब एंड रिसॉर्ट्स में पांच सितारा सुविधाओं के बीच प्रतिस्पर्धा करेंगे। यहां उनकी खान-पान और आराम की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। तो वहीं प्रतियोगिता के विजेताओं को खास डिज़ाइन की गई ट्रॉफी, पदक, और 7 लाख तक का पुरस्कार मिलेगा। ओवरऑल विजेता को एक लाख रुपये और बुलेट 350 सीसी मोटर बाइक से सम्मानित किया जाएगा।

आईबीबीएफ की सफलता की उम्मीदें

आईबीबीएफ के महासचिव चेतन एम पठारे ने कहा कि हम फेडरेशन कप 2025 के 14वें संस्करण से नए मानक स्थापित होने की उम्मीद रखते हैं। इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम उद्योग और प्रशंसकों के बीच उच्चतम उत्साह और प्रेरणा पैदा करना चाहते हैं।

बॉडीबिल्डिंग को मिलेगा बड़ा समर्थन

आईबीबीएफ ने 41 राज्य संघों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर इस खेल को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इस संघ में 5000 से अधिक पंजीकृत एथलीट हैं, और इसे सरकारी खेल निकायों द्वारा भी समर्थित किया गया है, जिससे खिलाड़ियों को नौकरी, पदोन्नति और राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए पात्रता मिलती है।



Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story